बिहार: पहले गैंगवार, फिर मर्डर… हाजीपुर जेल में कैदी की पीट-पीटकर हत्या
बिहार के वैशाली की हाजीपुर जेल में बंद दो कैदी आपस में भिड गए. इनमें एक सजायाफ्ता कैदी ने हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद कैदी की कुदाल मारकर कर हत्या कर दी. कैदी की हत्या से कारगार में हड़कंप मच गया. खबर की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी जेल पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली.
जेल में कैदी की हत्या से सनसनी फैल गई. मृतक कैदी के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया है. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है. जेल प्रशासन ने कैदी की हत्या आपसी मारपीट के बीच होना बताया है.
कुदाल मार कर दिया गंभीर घायल
पुलिस के अनुसार, हाजीपुर सदर थाना इलाके के चकयामा निवासी अशोक राय हत्या के प्रयास के आरोप में जेल में बंद था. वह जेल में विचारधीन बंदी था. पुलिस अधीक्षक वैशाली ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि जेल में बंद दूसरे कैदी देवारी सहनी ने किसी बात पर अशोक राय पर कुदाल से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जेल में मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल अशोक को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज एक दौरान अशोक की मौत हो गई.
बेटे का आरोप: पिता को मिल रही थीं धमकी
घटना के विषय मे मृतक अशोक राय का बेटा बिट्टू कुमार का कहना है कि उसके पिता झूठे आरोप में मई 2021 से हाजीपुर जेल में बंद थे. उनकी जमानत होने वाली थी. उसने बताया कि गांव के ही रहने वाले अजय राय, शंकर राय और प्रमोद राय उर्फ खच्चर राय उन्हें जान से मरवाने की धमकी दिया करते थे. इन लोगो के डर से वह अपना घर और जमीन बेचकर हाजीपुर में रहने को विवश हो गए. बिट्टू का आरोप है कि उनके पिता को जेल में हत्या करने की भी धमकी मिली थी.