Bihar News: प्यार के जाल में फंसाकर विदेशी लड़की ने युवक का बैंक अकाउंट किया खाली, जानिए पूरा मामला

बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले युवक को फोन पर विदेशी लड़की का मैसेज आया। इसके बाद बातचीत के क्रम में युवक को लड़की से प्यार हो गया। लेकिन, ऑनलाइन प्यार युवक को भारी पड़ गया।यूनाइटेड किंगडम की महिला मित्र बनकर साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने शहर के एक युवक को अपने जाल में फंसा लिया। गिफ्ट बॉक्स घर पर भेजकर क्यूआर कोड स्कैन करा खाते से रुपये उड़ा लिये हैं।

पीड़ित युवक काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बैंकर्स कॉलोनी आमगोला इलाके का रहने वाला है। उसने घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत दी है। इसमें बताया है.

कि तीन महीने पहले उनके व्हाट्सएप पर यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली युवती ने मैसेज किया। इसके बाद दोनों के बीच मैसेज व वायस कॉल पर बातचीत होने लगा।

रुपये भेजने के बाद नंबर हुआ स्विच ऑफ

बातचीत के दौरान उनके बीच नजदीकी बढ़ गयी। तीन दिन पहले युवती ने उनसे कहा कि वह कुछ सामान खरीद कर उसको भेज रही है। बाॅक्स में डायमंड व अन्य सामान होने की बात कही गयी। दो दिन के बाद उनके नंबर एक कॉल आया।

काल करने वाले ने कहा कि उनके नाम पर एक बॉक्स यूके से भेजी गयी है। इसे लेने के लिए कस्टम ड्यूटी का 25 हजार रुपये देना होगा। तभी गिफ्ट बॉक्स उनके घर भेजा जायेगा।

इसके बाद उन्होंने भेजे गए क्यूआर कोड पर ऑनलाइन 25 हजार रुपये भेज दिये। रुपये भेजने के बाद जब वह अपनी विदेशी प्रेमिका और कस्टम के आफिसर को कॉल किये तब दोनों का नंबर स्विच ऑफ मिला।

इसके बाद उन्हें अपने साथ हुए ठगी का पता चला। इसको लेकर उन्होंने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमे नाइजीरिया कंट्री कोड (234) लगे एक मोबाइल नंबर धारक को आरोपित किया है। अपर थानाध्यक्ष राजपत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *