Bihar Weather: बिहार में शिद्दत की गर्मी, कई जिलों का तापमान 43 डिग्री तक बढ़ा, तेज लू चलने की संभावना

Bihar Summer Season: बिहार में गर्मी की तपिश लोगों को परेशान कर रही है. राज्य के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है और गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. बीते शुक्रवार से राजधानी पटना समेत 11 जिलों में तापमान 41 डिग्री से पार होकर 43 डिग्री तक पहुंच गया.

रात में गर्मी का असर सबसे अधिक पटना में देखने को मिला.

उष्ण लहर और लू चलने की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार (20 अप्रैल) को दक्षिण बिहार के सभी जिलों में और राज्य के पश्चिमी इलाकों के जिलों में तापमान में वृद्धि के साथ उष्ण लहर और लू चलने की संभावना है. 13 जिलों में तापमान में अधिक वृद्धि के साथ उष्ण लहर और लू चलने की चेतावनी दी गई है. इसमें बिहार का बेगूसराय ,गोपालगंज, बक्सर, सिवान ,कैमूर ,शेखपुरा, नवादा, औरंगाबाद, खगड़िया, रोहतास, गया, लखीसराय और जमुई जिला शामिल है. इसके अलावा पटना सहित दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में भी तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है .

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राज्य में शुष्क पछुआ हवा का प्रवाह जारी है. इसके प्रभाव से राज्य के पश्चिमी एवं दक्षिणी भागों के जिलों में हॉट डे की स्थिति जारी रहेगी. अगले दो दिनों तक पछुआ हवा की गति गति 35 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान राज्य की अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने का की संभावना है. इसके अलावा अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत होने की संभावना नहीं दिख रही है. लोगों को गर्मी का सितम और ज्यादा झेलना पड़ेगा. मौसम विभाग ने गर्मी से बचने के लिए हमेशा शीतल पेय पदार्थ सेवन करने की सलाह दी है .

सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में दर्ज

गर्मी का कहर बीते शुक्रवार से ही देखने को मिला रहा है. राज्य के 11 जिलों में 41 डिग्री से ऊपर तापमान रहा और अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान लगातार एक सप्ताह से शेखपुरा में दर्ज किया जा रहा है और शुक्रवार को भी शेखपुरा में 43 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. राजधानी पटना में 1.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 41.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. दूसरे नंबर पर भोजपुर में 42.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

न्यूनतम तापमान में पटना सबसे ऊपर रहा सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रात में पटना का दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान मोतिहारी में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. शुक्रवार को जिन 11 जिलों में 41 डिग्री और 42 डिग्री के बीच तापमान रहा इनमें शेखपुरा और पटना के अलावा भोजपुर औरंगाबाद, जमुई ,नवादा, गया, डेहरी ,नालंदा, बांका और सिवान शामिल है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *