Bihar Weather: बिहार में फिर से बदलेगा मौसम, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

फरवरी का महीना शुरू हो गया है. ऐसे अब मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है. धीरे-धीरे ठंडी से भी निजात मिलेगी. साथ ही कोहरे से भी राहत मिलने की उम्मीद है. लेकिन उसके पहले बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना बन रही है.

एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आज से एक्टिव होगा. जिसका प्रभाव आने वाले 6 फरवरी तक देखने को मिल सकता है. ऐसे में कुहासे से तो राहत मिलेगी, लेकिन तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

कब होगी ठंडी की विदाई

मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल बताते हैं कि जब सूर्य दक्षिण में चला जाता है और उत्तरी गोलार्ध में सूर्य से पृथ्वी की दूरी बढ़ जाती है तो धूप का असर कम होने लगता है.

साथ ही उत्तरी गोलार्ध के तमाम हिस्सों जैसे यूरोपियन देश, मध्य पूर्वी एशिया, पश्चिम एशिया और उत्तर भारत के पर्वतीय भागों में बर्फबारी होती है. जिसके कारण ठंड बढ़ने लगती है. इन हिस्सों से टकरा कर जब सर्द हवाएं बिहार में प्रवेश करती है तो ठंडी बढ़ जाती है.

आज कैसा रहेगा मौसम

आज फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है. इसके प्रभाव आज से मौसम पर दिखाई भी दे रहा है. इस दौरान कुहासे से तो राहत मिलेगी लेकिन बारिश जैसी स्थिति बन रही है. आज से 07 फरवरी तक बिहार के हर जिले में कुहासे को लेकर अलर्ट जारी हुआ है.

ऐसे में 4 फरवरी तक बारिश की कोई सम्भावना नहीं है, लेकिन 06 फरवरी से 08 फरवरी तक बारिश होने की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 °C होने की गिरावट की संभावना है.

इसके बाद अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 °C की वृ‌द्धि होने का पूर्वानुमान है. आज दिन का सर्वाधिक तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. साथ ही न्यूनतम तापमान 08 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

2 फरवरी को कैसा रहा मौसम

अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 02 फरवरी को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 28°C मधुबनी में दर्ज किया गया. सभी जिलों में दिन का तापमान 24 से 26°C के बीच दर्ज किया गया.

वहीं रात्रि की तापमान की बात करें तो मोतीहारी का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.5°C किशनगंज में दर्ज किया गया. बाकि शेष जिलों का रात्रि तापमान 11 से 12°C के बीच दर्ज किया गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *