Bike Accessories: बाइक के लिए जरूरी हैं ये एसेसरीज, मुसीबत में बनेगी सहारा
बाइक से सफर करने वाले लोगों के लिए धूप-बारिश और पंचर के बाद की सिचुएशन काफी परेशान कर देती है. बाइक को धूप और बारिश में बचाने के लिए आप बाइक कवर लगा सकते हैं, टायर पंचर होने के बाद बाइक को मैकेनिक के पास खुद से आसानी से लेकर जा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी दूसरे की मदद लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. टायर प्रेशर चेक करने और बाइक को चोरों से बचाने का भी जुगाड़ करना बेहद जरूरी है. ये सब चीजें आपको मुसबीत में आपकी लगभग परेशानियों को दूर कर देगा.
Flat Tire Wheel Puller
बाइक का पंचर हो जाता है तो उसे घसीटकर ले जाना या किसी दूसरे से मदद मांगने से बचना चाहते हैं तो अपने लिए छोटा सा व्हील पुलर खरीद सकते हैं. इसके जरिए आप खुद अपनी बाइक रेस्क्यू करव सकते हैं. इसे आप अमेजन से 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 999 रुपये में मिल रही है.
OTOROYS Bike Disc Lock
बाइक को चोरों से बचाने के लिए सबसे अच्छा जुगाड़ बाइक के टायर में डिस्क लॉक लगा सकते हैं. इससे चोर आपकी बाइक को चोरी कर भी लेगा तो वो आपकी बाइक को आगे-पीछे ही नहीं कर पाएगा. इसे आप अमेजन से 24 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 683 रुपये में मिल रहा है.
Full Body Bike Cover
बाइक को पार्किंग या गली में खड़ा करते टाइम उसे इस कवर से जरूर ढक कर रखना चाहिए. इसका साइज कॉम्पैक्ट है, जिसे आसानी से कैरी कर सकते हैं. इस कवर को आपको नॉर्मल कवर की तुलना में इसे फोल्ड करने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसे आप 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 899 रुपये में खरीद सकते हैं.
Avigear Gear Shift Rubber
ये शूज प्रोटेक्टर से आप अपने शूज का बचाव कर सकते हैं, इससे बार-बार बाइक में गियर बदलते टाइम जूतों पर मिट्टी वगैरह नहीं लगेंगे. इसे आप 12 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 283 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप अपने लिए टायर प्रेशर चेक करने के लिए टायर प्रेशर चेक करने का भी टूल लगा सकते हैं.