Bike Carburetor: फुल टैंक पर भी नहीं चलेगी बाइक अगर गड़बड़ है ये पार्ट, ऐसे करें ठीक
बाइक के कार्बोरेटर में दिक्कत होने के वजह से काफी नुकसान हो सकता है, कार्बोरेटर में कचरा फंसने से इंजन की परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी पर असर पड़ सकता है. कार्बोरेटर में ये कचरा पेट्रोल में पहले से ही होता है जो कि इंजन में जाने से पहले कार्बोरेटर में रिफाइन होता है. ऐसे में अगर आपकी बाइक के कार्बोरेटर में भी कचरा फंस गया है या आपको बाइक की परफॉर्मेंस में असर दिख रहा है तो पहले ही इसे चेक कर लें. अगर बाइक के कार्बोरेटर में गंदगी ज्यादा दिन तक जमा रहती है तो बाइक की परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है. जिससे आपको मोटा खर्चा भी उठाना पड़ सकता है. इस समस्या को ठीक करने के लिए इन तरीकों को अपनाएं.
कार्बोरेटर की ऐसे करें सफाई
इसके लिए सबसे पहले बाइक का इंजन बंद कर दें और उसे ठंडा होने दें. इसके बाद बाइक की सीट और एयर फिल्टर हाउसिंग को हटाएं, ये करने के बाद फ्यूल टैंक से आने वाली पेट्रोल की सप्लाई को बंद करें. इसके लिए फ्यूल कॉर्क को ऑफ पोजिशन में घुमा दें. अब सावधानी से कार्बोरेटर के सभी कनेक्शन्स को ध्यान से ओपन करें और उसे इंजन से अलग कर दें. सभी पार्ट्स अलग हो गए हैं, अब सफाई की बारी आती है,
कार्बोरेटर के जेट्स, फ्लोट चैंबर और बाकी पार्ट्स को क्लीन करने के लिए कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल करें. अगर कंप्रेस्ड एयर उपलब्ध नहीं है, तो आप पतली तार या ब्रश यूज कर सकते हैं. कार्बोरेटर क्लीनर का यूज करके कार्बोरेटर के अंदर जमा गंदगी को हटा दें. सभी पार्ट्स को अच्छे से धो लें और सूखने दें.
वापिस से फिट करें
कार्बोरेटर को अच्छी से क्लीन करने के बाद, उसे वापस इंजन में उसी तरह फिट कर दें. सभी कनेक्शन को सावधानी और ध्यान से कनेक्ट करें. ध्यान रहे कि आपके हाथ गीले बिलकुल ना हों, अब अपनी बाइक को स्टार्ट करके देखें कि इंजन सही से काम कर रहा है या नहीं. अगर ये करने के बाद भी दिक्कत हो रही है तो तुरंत किसी मैकेनिक को दिखाएं.