डॉली की टपरी पर चाय पीते दिखे बिल गेट्स, लोग बोले- ”इस तरह के क्रॉसओवर…”

2021… मार्च-अप्रैल का महीना… कोरोना महामारी की दूसरी लहर लगभग आ चुकी थी. देश में कई जगहों पर लॉकडाउन लग चुका था. अधिकतर लोग वर्क फ्रॉम पर थे. इस दौरान अक्सर ही कई मीम्स और वीडियोज वायरल होते रहते थे.

जिसमें कंटेंट क्रिएटर्स की तरह-तरह की क्रिएटिविटी दिखाई देती थी. और ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था एक चायवाले का. नहीं हम MBA चायवाले की बिल्कुल भी बात नहीं कर रहे. ये चायवाला था नागपुर का. डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) नाम से मशहूर ये चायवाला, रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) वाले स्टाइल में चाय बनाता था. साथ ही अपने हेयरस्टाइल और कपड़े पहनने के तरीकों के चलते भी काफी मशहूर हुआ था.

‘डॉली की टपरी’ (dolly ki tapri) नाम के इस चायवाले के वीडियोज काफी पसंद करते भी थे. अब ये नाम एक बार फिर सुर्खियों में है. वायरल वीडियो की वजह से. और इस वीडियो में इस चायवाले के साथ जो आदमी दिख रहे हैं. वो कोई आम आदमी नहीं, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे रईस आदमियों में शुमार बिल गेट्स (Bill Gates) हैं.

इस मजेदार वीडियो को बिल गेट्स ने 28 फरवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में बिल गेट्स चाय की चुस्कियां लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में बिल गेट्स को एक कप चाय का ऑर्डर देते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दिखाया गया है कि डॉली अपने अनोखे अंदाज से चाय बनाने के लिए दूध और फिर चाय पत्ती, अदरक और इलायची डालते हैं. और फिर एक कप चाय बिल गेट्स की तरफ बढ़ा देते हैं. बिल गेट्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है,

‘भारत में, आप हर जगह इनोवेशन देख सकते हैं. यहां तक कि एक सिंपल कप चाय बनाए जाने में भी!’

ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इस पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. सौरभ नाम के एक यूजर ने लिखा,

“ये दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान है.”

शेखर नाम के यूजर ने लिखा,

“इस वीडियो को देखकर हर भारतीय हैरान है.”

स्विगी इंडिया की तरफ से कमेंट किया गया,

“इसके बिल कितना आया होगा?”

एक और यूजर ने लिखा,

“डाटा स्ट्रक्चर जाने बिना ही डॉली चायवाले का सेलेक्शन माइक्रोसॉफ्ट में हो गया.”

एक और यूजर ने लिखा,

“इस तरह के क्रॉसओवर की हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *