Bird flu death : बर्ड फ्लू से एक शख्स की मौत, ये लक्षण दिखें तो न करें नजरअंदाज

Bird flu case : दुनिया के कई देशों में बर्ड फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन अब इससे इंसान में संक्रमण और मौत का मामला सामने आया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, मैक्सिको में एक 59 साल के मरीज की बर्ड फ्लू से मौत हो गई है. यह व्यक्ति एच5एन2 स्ट्रेन से संक्रमित था. इस मरीज को पहले से भी कई बीमारियां थी, लेकिन इसकी मौत का कारण बर्ड फ्लू बताया गया है. यह इस बीमारी से इंसान की मौत का पहला मामला बताया गया है.
यूएस सीडीसी के मुताबिक, यह व्यक्ति 23 मई को संक्रमित हुआ था. इसके बाद इसमें लक्षण गंभीर होते जा रहे थे और 5 जून को मरीज ने दम तोड़ दिया. सीडीसी ने कहा है कि एक से दूसरे व्यक्ति में इस वायरस के फैलने के मामले नहीं देखे गए हैं, लेकिन इस मरीज में वायरस किसी इंसान से गया है या पक्षी से इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है.
सीडीसी ने कहा है कि बर्ड फ्लू कोरोना से भी कई गुना खतरनाक है. इससे मृत्युदर भी कोविड से अधिक है. अगर इंसानों में इसका संक्रमण होता है तो यह जानलेवा बन सकता है. ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है.
भारत में भी जारी हुआ था अलर्ट
भारत सरकार ने भी बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी की थी. इसमें राज्यों को इस वायरस को लेकर सतर्क रहने को कहा गया था. सभी राज्यों को पक्षियों और मुर्गियों की मृत्यु पर नजर रखने की सलाह दी गई थी. पॉल्ट्री फॉर्म में काम करने वालों को भी सतर्क रहने को कहा गया था. भारत में भी बर्ड फ्लू के मामले आते रहते हैं, लेकिन इंसानों में इसके संक्रमण के केस नहीं देखे जाते हैं.
महामारी विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार का कहना है कि बर्ड फ्लू का इंसानों में संक्रमण बहुत मुश्किल होता है, लेकिन मैक्सिको में हुई मौत एक चिंता का कारण है. बीते कुछ सालों से दुनियाभर में ही इस वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. पक्षियों के अलावा ये वायरस अब गायों और अन्य कुछ जानवरों में भी फैल रहा है. अब इंसान में संक्रमण का मामला आया है. जो खतरनाक हो सकता है. ऐसे में लोगों को इस वायरस के लक्षण और बचाव के बारे में जरूर पता होना चाहिए.
बर्ड फ्लू के लक्षण क्या हैं
तेज बुखार
सिरदर्द
मांसपेशियों में दर्द
सांस लेने में परेशानी
कंपकपी होना
बर्ड फ्लू से बचाव कैसे करें
संक्रमित पक्षी और मुर्गी के पास न जाएं.
मांस को खुब पकाकर खाएं
पके और कच्चे मांस को स्टोर अलग अलग जगह करें
हाथ धोकर भोजन करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *