Bird Flu In India : पश्चिम बंगाल में 4 साल के बच्चे को बर्ड फ्लू, WHO ने किया कंफर्म, कितना खतरनाक है ये वायरस?

दुनिया के कई देशों में बर्ड फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं. अमेरिका से लेकर यूरोप तक ये बीमारी पांव पसार रही है. इस बीच भारत में बर्ड फ्लू का वायरस इंसानों तक पहुंच गया है. देश में पश्चिम बंगाल में एक 4 साल के बच्चे में इस वायरस की पुष्टि हुई है. WHO ने यह जानकारी दी है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चे में यह संक्रमण किसी पक्षी से हुआ है. ऐसे में संक्रमित बच्चे की पूरी केस डिटेल भी देखी जा रही है. बच्चे में बर्ड फ्लू का केस आने के बाद हेल्थ एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ गई है. एक्सपर्ट्स ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है.
भारत में किसी इंसान में बर्ड फ्लू का आजतक का यह दूसरा मामला है. इससे पहले 2019 में एक बच्चे में यह वायरस मिला था. हालांकि इलाज के बाद बच्चा ठीक हो गया था. इस बार भी बच्चे में ही वायरस मिला है. पश्चिम बंगाल में जिस बच्चे में यह वायरस मिला है उसमें हाइपरएक्टिव एयरवे बीमारी का पता चला था. उसको शुरुआत में बुखार और पेट दर्द की शिकायत हुई थी.
इसके बाद एक सरकारी अस्पताल की लैब में इन्फ्लूएंजा बी और एडिनोवायरस मिला था. ऐसे में बर्ड फ्लू होने की आशंका लग रही थी. इस वजह से बच्चे के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया. जहां लैब टेस्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. WHO ने मंगलवार देर रात इस मामले की पुष्टि की थी. कुछ दिनों पहले मैक्सिको में एक व्यक्ति को बर्ड फ्लू हुआ था. इससे उसकी मौत हो गई थी. तब से वायरस को लेकर खतरा बढ़ रहा है.
क्या है बर्ड फ्लू
बर्ड फ्लू को एच9एन2 कहते हैं. यह इन्फ्लूएंजा वायरस है जो पक्षियों ( मु्ख्य रूप से मुर्गियोंं) में होता है, लेकिन बीते कुछ महीनों में इसके केस जानवरों में पाए जा रहे थे. अमेरिका समेत कई देशों में बर्ड फ्लू के मामले बढ़ रहे थे. इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अलर्ट भी जारी किया था. भारत में भी हर साल बर्ड फ्लू के मामले आते हैं, लेकिन इस वायरस का इंसानों में संक्रमण के केस बहुत कम देखे जाते हैं. भारत में आजतक इंसानी संक्रमण के 2 मामले ही आए हैं.
कितना है खतरा
महामारी विशेषज्ञ डॉ जुगल किशोर कहते हैं कि बर्ड फ्लू इंसानों के लिए काफी खतरनाक है. इसमें मृत्युदर कोविड से कई गुना अधिक है. पहले इस वायरस के मामले इंसानों में नहीं आते थे. लेकिन अब मैक्सिको के बाद भारत में केस आया है. इसमें में अलर्ट रहने की जरूरत है.इस वायरस से बचाव के लिए अब जरूरी कदम उठाने होंगे.
क्या होते हैं लक्षण
तेज बुखार
सांस लेने में परेशानी
खांसी
जुकाम
सिरदर्द

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *