बिटकॉइन में तेजी जारी, 57,000 डॉलर के पार हुआ प्राइस
मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में बुधवार को लगभग 2.20 प्रतिशत की तेजी थी। इसका प्राइस 57,000 डॉलर के लेवल तक पहुंचा था। पिछले एक दिन में इसका प्राइस लगभग 1,240 डॉलर बढ़ा है। इस सप्ताह की शुरुआत से क्रिप्टो मार्केट में सेंटीमेंट मजबूत है। बिटकॉइन ने दो वर्ष पहले लगभग 68,000 डॉलर का हाई लेवल बनाया था।
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether का प्राइस भी बढ़ा है। यह लगभग 2,348 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। पिछले एक दिन में इसके प्राइस में लगभग 28 डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा USD Coin, Ripple, Tron, Cronos, Monero और Polkadot में प्रॉफिट था। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 1.90 प्रतिशत बढ़कर 2.16 लाख करोड़ डॉलर पर था।
क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX के वाइस प्रेसिडेंट, Rajagopal Menon ने Gadgets360 को बताया, “बिटकॉइन में काफी तेजी आई है। इसका बड़ा कारण Bitfinex ट्रेडर्स का लगभग 12.3 करोड़ डॉलर के बिटकॉइन खरीदना है।” क्रिप्टो ऐप Mudrex के CEO, Edul Patel ने कहा, “Ether में पिछले छह दिनों से तेजी है। इस महीने इसमें 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके लिए रेजिस्टेंस 3,500 डॉलर पर है। यह जल्द ही इस रेजिस्टेंस लेवल तक पहुंच सकता है।”