BJP ने उठाए सवाल तो बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर जागी कांग्रेस? जानें क्या कहा
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में 5 अगस्त वो तारीख बन कर सामने आई जिस दिन देश में तख्तापलट हुआ और प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा. देश में पिछले महीने से आरक्षण के विरोध में आंदोलन चल रहा था, जो धीरे-धीरे हिंसक हो गया. 4 अगस्त को देश में कर्फ्यू लगा दिया गया था लेकिन अगले दिन लोग कर्फ्यू तोड़ कर सड़कों पर आ गए.
हालांकि, अब देश में मोहम्मद यूनुस की लीडरशिप में अंतरिम सरकार का गठन कर लिया गया है, लेकिन 5 अगस्त को देश में एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया. बांग्लादेश में 5 अगस्त को हिंदूओं पर अत्याचार की तस्वीर सामने आई. हिंदू समुदाय के लोगों के घर तोड़ दिए गए, लूटपाट की गई, साथ ही उनके घरों और गोदाम में आग लगा दी गई.
बीजेपी ने कांग्रेस पर उठाए सवाल
भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर ने बांग्लादेश में हिंदूओं पर हुए अत्याचार पर टिप्पणी की थी और कांग्रेस पर हमला बोला था. अनुराग ठाकुर ने कहा था, कांग्रेस गाजा में हुए हमले पर तो बोलती है लेकिन हिंदू लोगों पर जब हमला हो रहा है तो कांग्रेस क्यों खामोश है, जिसके बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता जय राम रमेश ने बांग्लादेश में हिंदूओं पर हुए अत्याचार को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है.
कांग्रेस ने जारी किया बयान
जयराम रमेश ने कहा, इस बात का संज्ञान लेते हुए कि बांग्लादेश के अंदर कुछ प्रभावशाली आवाजें उस देश की बहु-धार्मिक विरासत के संरक्षण की मांग कर रही हैं, कांग्रेस पार्टी वहां अल्पसंख्यकों और उनकी संपत्तियों और पूजा स्थलों पर हुए हमलों की खबरों पर चिंता जताती है.
जयराम रमेश ने आगे कहा, कांग्रेस को उम्मीद है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अल्पसंख्यक समुदायों में फिर से विश्वास पैदा करने के लिए कदम उठाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वे सुरक्षा, सम्मान और सद्भावना के माहौल में जीते रहे. जयराम रमेश ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस मसले पर सरकार के साथ खड़े होने की पहले ही बात कह चुके हैं.
अनुराग ठाकुर ने किया कांग्रेस पर हमला
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इससे पहले बांग्लादेश पर चिंता जताते हुए कहा था, हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, उसे लेकर हम सभी चिंतित हैं. साथ ही अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए सवाल किया था, आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को गाजा की चिंता तो है मगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बोलने में इनके होंठ सिल जाते हैं.