BJP से न्याय की उम्मीद करना गुनाह… फर्रुखाबाद की घटना पर बोले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में हुई एक दुखद घटना पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में न्याय की उम्मीद करना भी एक गुनाह है. राहुल ने आरोप लगाया कि कमजोरों और वंचितों के खिलाफ गंभीर से गंभीर घटनाओं में भी जिनकी प्राथमिकता न्याय नहीं अपराध छिपाना हो, उनसे कोई क्या ही उम्मीद करे?
राहुल गांधी ने फर्रुखाबाद की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन का रवैया स्वीकारा नहीं जा सकता है. उन्होंने सवाल उठाया कि हम एक समाज के रूप में इस सब को कब तक सहन करेंगे. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि सुरक्षा हर बेटी का अधिकार है और न्याय हर पीड़ित परिवार का हक है.
राहुल गांधी ने ट्वीट में क्या लिखा?
राहुल गांधी ने लिखा, “भाजपा सरकार में न्याय की उम्मीद करना भी गुनाह है! कमजोरों और वंचितों के खिलाफ गंभीर से गंभीर घटनाओं में भी जिनकी प्राथमिकता न्याय नहीं अपराध छिपाना हो, उनसे कोई क्या ही उम्मीद करे? फर्रुखाबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन का ऐसा रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
भाजपा सरकार में न्याय की उम्मीद करना भी गुनाह है!
कमज़ोरों और वंचितों के खिलाफ गंभीर से गंभीर घटनाओं में भी जिनकी प्राथमिकता न्याय नहीं अपराध छिपाना हो, उनसे कोई क्या ही उम्मीद करे?
फ़र्रुख़ाबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन का ऐसा रवैया pic.twitter.com/XEMX4IsIDs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2024
क्या है मामला ?
बता दें कि ये घटना 27 अगस्त को हुई, जब फर्रुखाबाद के कायमगंज इलाके में दलित समुदाय की दो युवतियों के शव एक पेड़ से लटके मिले थे. दोनों सहेलियां जन्माष्टमी पर कार्यक्रम देखने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटीं. एक युवती के पिता ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है.
अखिलेश यादव ने जांच की मांग की
इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद संवेदनशील है और बीजेपी सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी भयानक घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है. ये हमारे देश की महिलाओं को मानसिक रूप से बहुत गहरा आघात पहुंचाता है.