BJP ने की सिद्धारमैया की महंगी यात्रा की आलोचना, CM का पलटवार- पहले PM मोदी के बारे में बताओ

कर्नाटक में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी बीजेड जमीर अहमद खान के एक निजी जेट में बैठे होने का कथित वीडियो वायरल होने को लेकर जमकर निशाना साधा. पार्टी ने इसे ‘समृद्ध और विलासितापूर्ण जीवनशैली का दिखावा’ करने का आरोप लगाया. इस पर सिद्धारमैया ने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी पहले यह बताए कि पीएम नरेंद्र मोदी किस तरह के विमान में यात्रा करते हैं?

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में सिद्धारमैया राज्य के आवास मंत्री जमीर अहमद खान और राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा समेत अन्य लोगों के साथ निजी जेट में दिख रहे हैं. इस पर बीजेपी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, “यदि असहिष्णुता को लेकर कोई चेहरा होता तो कर्नाटक की कांग्रेस सरकार इसमें सबसे आगे होती. इस समय कर्नाटक गंभीर सूखा का सामना कर रहा है. बड़ी संख्या में किसान फसलों को नुकसान होने और बारिश नहीं होने, साथ ही कोई खास विकास कार्य नहीं होने के कारण सबसे खराब संकट का सामना कर रहे हैं. इन सबके बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनकी कैबिनेट के सहयोगी अपनी समृद्ध और विलासितापूर्ण जीवनशैली का दिखावा के बारे में सोच सकते हैं.”

PM मोदी अकेले क्यों यात्रा करते हैंः CM

विजयेंद्र ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में कहा, “वे सूखा राहत कामों के लिए फंड पाने के लिए इस महंगे जेट विमान में यात्रा कर रहे हैं! हमारे संकट का यह कितना भद्दा मजाक है. कांग्रेस के मंत्रियों के लिए टैक्सपेयर्स का पैसा लूटना बहुत आसान है.”

जब सिद्धारमैया से इस निजी विमान में सफर किए जाने को लेकर विजयेंद्र के ट्वीट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पलटकर सवाल किया, “नरेंद्र मोदी कैसे यात्रा करते हैं? पहले आप मुझे बताएं. कृपया बीजेपी के लोगों से यह सवाल पूछें- पीएम नरेंद्र मोदी किस तरह के विमान में यात्रा करते हैं? वह अकेले ही यात्रा करते हैं. वह अकेले क्यों यात्रा करते हैं?”

यह यात्रा ‘बेहद अनुचित’- प्रह्लाद जोशी

सिद्धारमैया के इस उड़ान की केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी आलोचना की. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सीएम सिद्धारमैया का एक शानदार निजी विमान से दिल्ली से बेंगलुरु तक की यात्रा ‘बेहद अनुचित’ है और वह भी उस समय जब राज्य गंभीर सूखे के हालात का सामना कर रहा है.

कृष्णा बायरेगौड़ा के निजी विमान से यात्रा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रह्लाद जोशी ने यह टिप्प्णी की. यात्रा पर निराशा जताते हुए जोशी ने कहा कि अगर किसी स्थान पर नियमित हवाई सेवा नहीं है तो इस तरह की यात्रा को समझा जा सकता है, लेकिन दिल्ली और बेंगलुरु के बीच बहुत सारी उड़ानें हैं.

क्राउडफंडिंग का नाटक कर रही कांग्रेसः अमित मालवीय

वहीं बीजेपी के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा, “एक ओर तो कांग्रेस क्राउडफंडिंग का नाटक कर रही है तो वहीं INDIA गठबंधन की बैठक में समोसा तक नहीं परोसा गया. जबकि दूसरी ओर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में आवास, वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री जमीर अहमद एक निजी विमान में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *