नड्डा के साथ बीजेपी महासचिवों की बैठक, राम मंदिर-लोकसभा चुनाव पर हुई चर्चा
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की लगभग 2 घंटे चली बैठक में राम मंदिर के लिए पार्टी द्वारा तय किए गए कामों की समीक्षा की गई. साथ ही अयोध्या जाने वाली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महासचिवों की टीम के लिए किए जाने वाले कामों पर चर्चा हुई. बैठक में मौजूद बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, सुनील बंसल, विनोद तावड़े और तरुण चुग ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अयोध्या जाकर किए जाने कामों को लेकर स्टेप बाय स्टेप डिस्कशन किया.
नड्डा ने विनोद तावड़े को दी बड़ी जिम्मेदारी
इसके साथ ही आज की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने सभी महामंत्रियों को स्पेसिफिक जिम्मेवारियां भी सौंपी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विनोद तावड़े को ज्वाइनिंग कमिटी का हेड बनाया है. यानि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में दूसरी पार्टी या नए व्यक्ति को बीजेपी में शामिल कराने का काम विनोद तावड़े और उनकी टीम करेगी.
दुष्यंत गौतम को बौद्ध सम्मेलन कराने का जिम्मा
इस क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम को देश में बौद्ध सम्मेलन कराने का जिम्मा सौंपा है. इस क्रम में बीजेपी फरवरी में तीन बौद्ध सम्मेलन करने की योजना बना रही है. तीन बौद्ध महासम्मेलनों में से एक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. हाल ही में महासचिव बनाए गए राधामोहन दास अग्रवाल को जेपी नड्डा ने मेनिफेस्टो (जिसे बीजेपी विजन डॉक्यूमेंट कहती है) बनाने का काम दिया है. उसके लिए मुद्दे और रिसर्च वर्क करते हुए राधामोहन दास अग्रवाल पार्टी का दृष्टिपत्र तैयार करने में जुटेंगे.
इसी तरह से पार्टी के कैंपेन, प्रचार प्रसार, अन्य महत्वपूर्ण सांगठनिक विषय सुनील बंसल और अन्य महामंत्रियों को दिया है. बैठक में बंदी संजय कुमार को छोड़ कर बीजेपी के सारे महासचिव शामिल हुए.
लोकसभा चुनाव पर हुई चर्चा
गौरतलब है महामंत्रियों की बैठक के बाद जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में संगठन से बीएल संतोष, सुनील बंसल, विनोद तावड़े और तरुण चुग सहित सभी 4 महामंत्री और सरकार से 4 केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मंडविया, भूपेंद्र यादव और अश्वनी वैष्णव के साथ साथ असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी ऑनलाइन जुड़े थे. इस दौरान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही तैयारियों की समीक्षा की गई और प्रगति रिपोर्ट पेश किया गया.