BJP सांसद के साथ दुर्व्यवहार! लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी ने मुख्य सचिव-DGP को किया तलब
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार पर लाठी चार्ज, प्रोटोकॉल उल्लंघन और विशेषाधिकार हनन के मामले में लोकसभा की विशेषाधिकार समिति (प्रिविलेज कमेटी) ने 19 फरवरी को पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी और संबंधित जिले के डीएम, एसपी और थानाध्यक्ष को तलब किया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के खिलाफ सांसद डॉ. सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को नोटिस दिया था.
लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी ने बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार की शिकायत पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों को तलब किया. सांसद मजूमदार ने दुर्व्यवहार, क्रूरता और गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है.
19 फरवरी को किया तलब
लोकसभा सचिवालय के नोटिस के अनुसार, कमेटी ने मुख्य सचिव भगवती प्रसाद गोपालिका, डीजीपी राजीव कुमार, उत्तर 24 परगना के जिलाधिकारी शरद कुमार द्विवेदी, बशीरहाट के पुलिस अधीक्षक हुसैन मेहदी रहमान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पार्थ घोष को 19 फरवरी को अपने सामने पेश होने के लिए कहा है ।
प्रिविलेज कमेटी को पत्र लिखकर की शिकायत
पश्चिम बंगाल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और बालुरघाट से सांसद सुकांत मजूमदार ने प्रिविलेज कमेटी को पत्र लिखकर तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य में सुरक्षाकर्मियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार, क्रूरता और गंभीर चोट पहुंचाए जाने को लेकर विशेषाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया.
पुलिस के साथ झड़प में सुकांत मजूमदार घायल
राज्य के संदेशखाली में प्रवेश करने से रोके जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प में सुकांत मजूमदार घायल हो गए थे. बीजेपी कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों द्वारा महिलाओं पर कथित अत्याचार किए जाने को लेकर इन दिनों आंदोलन कर रहे हैं.