लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट में BJP ने लगाया इन पर दांव, जानें किनकी कटी टिकट
जयपुर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार शाम को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पहली सूची जारी कर दी है और इसमें बीकानेर से अर्जुन मेघवाल, अलवर से भूपेंद्र यादव, भरतपुर से रामस्वरूप कोली, नागौर से ज्योति मिर्धा, जोधपुर से गजेंद्र शेखावत, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, उदयपुर से मन्नालाल रावत, बांसवाड़ा से महेंद्र मालवीय, कोटा से ओम बिरला और झालावाड़ से दुष्यंत सिंह भाजपा के उम्मीदवार होंगे.
जिन सीटों पर मौजूदा सांसद की जगह नए चेहरों को मौका दिया है. भाजपा ने चुरु देवेन्द्र झाझडिया, उदयपुर से मन्नालाल, जालौर से लुंबा राम, नागौर से ज्योति मिर्धा, अलवर से भूपेंद्र यादव और बांसवाड़ा से महेंद्र जीत मालवीय को मैदान में उतार दिया है. भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है, जिसमें सभी वर्गों को स्थान दिया गया है. भाजपा की पहली लिस्ट में 28 महिला और 47 युवा उम्मीदवारों सहित अनुसूचित जाति (एससी) के 18, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से 52 नामों का ऐलान किया गया है.