ओडिशा में BJP अकेले लड़ेगी चुनाव, BJD के साथ नहीं हुआ समझौता

ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल (बीजेडी) के बीच विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए सीटों पर समझौता नहीं हो पाया है. ओडिशा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन समाल ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस बार लोकसभा की सभी 21 सीटों और विधानसभा की सभी 147 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.ओडिशा में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी.

बता दें कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और बीजेडी के बीच सीटों पर समझौते की बात चल रही थी और दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर लगातार अटकलें चल रही थी, लेकिन शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि ओडिशा में बीजेपी और बीजेपी के बीच सीटों का समझौता नहीं हो रहा है.

ओडिशा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन समाल ने ट्वीट किया, “विगत 10 वर्षों से नवीन पटनायक के नेतृत्व में ओडिशा की बीजेडी केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के अनेक राष्ट्रीय महत्व के प्रसंगों में समर्थन देती आई है, इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं ।

उन्होंने कहा कि अनुभव में आया है कि देशभर में जहां भी डबल इंजन की सरकार रही है, वहां विकास व गरीब कल्याण के कार्यों में तेजी आई है और राज्य हर क्षेत्र में आगे बढे हैं, लेकिन आज ओडिशा में मोदी सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं जमीन पर नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे ओडिशा के गरीब बहनों-भाइयों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ओडिशा-अस्मिता, ओड़िसा-गौरव और ओडिशा के लोगों के हित से जुड़े अनेकों विषयों पर हमारी चिंताएं हैं.

ओडिशा में बीजेपी अकेले लड़ेगी चुनाव

उन्होंने कहा कि4.5 करोड़ ओडिशावासियों की आशा, अभिलाषा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में विकसित भारत तथा विकसित ओडिशा बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस बार लोकसभा की सभी 21 सीटों और विधानसभा की सभी 147 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

बता दें कि पिछले कुछ समय से ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की पार्टी के एनडीए में शामिल होने को लेकर काफी अटकलें थी, लेकिन अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *