लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का ‘क्लस्टर प्लान’ 28 जनवरी से मोर्चा संभालेंगे सभी बड़े नेता

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बीजेपी के सभी बड़े नेता 28 जनवरी से क्लस्टर प्रवास पर निकलेंगे. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सरीखे बड़े बीजेपी नेता सभी क्लस्टरों में ताबड़तोड़ बैठक और सभाएं करेंगे. दिल्ली में मंगलवार को हुई क्लस्टर प्रभारियों के साथ बैठक में बीजेपी हाईकमान की ओर से कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.

बैठक में क्लस्टर प्रभारियों से कहा गया कि राम पर हमारा अधिकार है, हम सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की बात करते हैं. देश में माहौल राम मय है, हम एक दूसरे का अभिनंदन राम राम कह कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं से कहा गया है कि वो बूथों पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करें और A कैटेगरी की सीटों को A+ और B कैटेगरी की सीटों को A कैटेगरी में बदलने का प्रयास किया जाए और नए मतदाता और लाभार्थियों पर फोकस किया जाए. नए मतदाताओं को सम्मेलनों में इकट्ठा किया जाए.

2014 और 2024 के भारत के बीच अंतर बताएगी बीजेपी

पार्टी हाईकमान ने अपने नेताओं से कहा कि नए मतदाताओं को 2014 के भारत और 2024 के भारत के बीच अंतर बताया जाए. हमें जीतने के लिए चुनाव जीतने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले.

बैठक में देशभर के 300 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी क्लस्टर बैठक में शिरकत की. बीजेपी की ओर से देशभर की 543 लोकसभा क्षेत्र में 146 क्लस्टर बनाए गए हैं. जिन लोकसभा सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी उस पर और जिन पर सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे उस पर भी क्लस्टर के लोग काम करेंगे.

रिवर्स टाइम टेबल बनाया

आज की बैठक में 2019 के मतगणना से आज तक के काम का रिवर्स टाइम टेबल बना है और इसको लेकर के आगे की रणनीति बनाई गई है. ऐसे प्रदेश जहां पर पार्टी का प्रदर्शन कमजोर रहा है उसे लेकर अलग से विशेषण नीति बनाई गई है. दक्षिण भारत, बंगाल, बिहार आदि को लेकर के बूथ स्तर तक विशेष रणनीति बनाई गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *