Blood Sugar Testing Machine Amazon: 1000 से कम में खरीदें ब्लड शुगर टेस्टिंग मशीन, सेकेंड्स में मिलेगा रिजल्ट

शुगर (Diabetes) की बीमारी आज के समय में आम हो चुकी है। आज के समय में हर दूसरा शख्स शुगर से पीड़ित है। अगर आपके घर में भी कोई शुगर का मरीज है और शुगर लेवल चेक करने के लिए आप अक्सर आप क्लीनिक के चक्कर काटते हैं, तो अब आपको थम जाना चाहिए।

आज के समय में कई ऐसे एडवांस फीचर्स वाले डिवाइस आ चुके हैं, जिनके जरिए आप शुगर लेवल चेक कर सकते हैं। जल्द ही Samsung और Apple जैसी कंपनियां अपने वियरेबल डिवाइस जैसे स्मार्टवॉच व स्मार्ट रिंग में इस तरह की टेक्नोलॉजी पेश कर सकती हैं, जिसके जरिए आप अपना ब्लड शुगर चेक कर सकेंगे। इस टेक्नोलॉजी के आने से पहले आप कुछ डिवाइस के जरिए घर बैठे अपना शुगर टेस्ट कर सकते हैं।

खास बात यह है कि इन डिवाइस को आप घर बैठे Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं। इतना ही नहीं अमेजन के जरिए इन शुगर टेस्टिंग डिवाइस पर बंपर डिस्काउंट का भी लाभ लिया जा सकता है। यहां देखें 1000 रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट ऑप्शन।

OneTouch Select Plus Simple glucometer machine

OneTouch Select Plus Simple glucometer machine को Amazon से 17 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 950 रुपये में खरीदा जा सकता है। वैसे इसकी कीमत ई-कॉमर्स साइट पर 1,147 रुपये लिस्ट है। इस डिवाइस के साथ आपको 10 टेस्ट Strips और 10 Sterile Lancets और एक Lancing device फ्री मिलते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *