नाक से आ रहा था खून, शख्स को लगा नकसीर फूटा होगा, अंदर मिले 150 कीड़े
नाक से खून आने लगे तो गंभीरता से लें. अमेरिका में एक शख्स के साथ ऐसा वाकया हुआ कि जानकर आप हैरान रह जाएंगे. शख्स के नाक के बार-बार खून बह रहा था. उसे लगा कि शायद नकसीर फूटा हो गया.
लेकिन कुछ ही घंटों बाद होठों पर सूजन आने लगी. डॉक्टर के पास पहुंचा तो देखकर वे भी हैरान रह गए. उस शख्स की नाक और साइनस गुहा में कीड़े रेंग रहे थे.
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में डॉक्टर एक आदमी की नाक से जिंदा कीड़े निकाल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह शख्स कई महीनों से इस समस्या से जूझ रहा था. बार-बार नाक से खून बने की दिक्कत थी. जब लगातार वह ठीक नहीं हुआ तो वह एचसीए फ्लोरिडा मेमोरियल पहुंचा. एक्सरे किया गया तो पता चला कि उसकी नाक में लगभग 150 जीवित कीड़े थे.
कुछ घंटों में मेरा चेहरा सूज गया
शख्स ने फर्स्ट कोस्ट न्यूज को बताया, कुछ घंटों में मेरा चेहरा सूज गया, मेरे होंठ सूज गए. मैं मुश्किल से बात कर पा रहा था. लगातार नाक से खून बहने लगा. हालत ये हो गई थी कि जब तक मेरी नाक से खून न बहने लगे, मैं बाथरूम जाने के लिए उठ भी नहीं सकता था. इसकी शुरुआत सितंबर 2023 में हुई थी. लगभग 30 साल पहले न्यूरोब्लास्टोमा हुआ था. तब नाक से कैंसरग्रस्त ट्यूमर को हटाया गया था. उसके बाद से मेरी प्रतिरक्ष प्रणाली बेहद कमजोर हो गई थी.
शुक्र है कि वह हमारे पास आ गया
कीड़ों का पता तब चला जब मरीज डॉ. डेविड कार्लसन के पास गया. डॉ कार्लसन ने फर्स्ट कोस्ट न्यूज को बताया, शुक्र है कि वह हमारे पास आ गया. हमने जैसे ही एक्सरे किया, चीजें नाटकीय रूप से बदल गईं. अंदर दर्जनों जीवित कीड़े थे, और वे छोटे भी नहीं थे. जब कीड़े कुछ खाते हैं तो मल भी करते हैं. यही लार्वा ऊतक और मल बहाते हैं. इससे एक विषाक्त वातावरण बनता है, जो सूजन पैदा करता है. मुझे पता था कि वह बड़ी मुसीबत में था. उसकी आंख और मस्तिष्क के बहुत करीब ये हो रहा था.