Blouse Designs: स्वेटर-ब्लेजर कुछ नहीं, विंटर वेडिंग में गॉर्जियस दिखाएंगे ये ब्युटीफुल ब्लाउज डिजाइन
कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और साथ ही शादियों का सीजन भी चल रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा मुसीबत महिलाओं की होती है क्योंकि उन्हें खूबसूरत भी दिखना होता है लेकिन स्वेटर और ब्लेजर एथिनिक कपड़ों के साथ परफेक्ट तरीके से मैच नहीं कर पाते। ऐसे में क्या करें कि ठंड भी ना लगे और खूबसूरती में भी कमी ना आए। इस काम को हल्का करेंगे ब्यूटीफुल डिजाइन के ब्लाउज। जिसे पहनकर आप ठंड से भी बच सकती है और गॉर्जियस भी नजर आ सकती हैं। इन ब्लाउज डिजाइन को कैरी करने के लिए एक्ट्रेसेज के लुक से जरूर टिप्स ले सकती हैं।
हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज
अगर आप अपनी खूबसूरत सी साड़ा का लुक स्वेटर या ब्लेजर की वजह से खराब नहीं करना चाहती हैं तो हैवी एंब्रायडरी वाले ब्लाउज को चुनें। इन ब्लाउज में लाइनिंग के लिए सैटिन या मोटे ऊनी फैब्रिक के कपड़े को लगवाएं। इससे आप ठंड से भी बची रहेंगी और गॉर्जियस लुक में कमी भी नहीं आएगी।
राउंड नेकलाइन
फुल स्लीव के साथ ही नेकलाइन को राउंड रखें। इससे आप ठंड से भी बची रहेंगी और करीना कपूर की तरह स्टाइल करके परफेक्ट भी नजर आएंगी।
ब्लेजर डिजाइन के ब्लाउज
आप चाहें तो साड़ी के अलावा मैचिंग के कपड़े को लेकर क्रॉप डिजाइन के ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज को सिलवा सकती हैं। ये सिल्क की साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक देंगे। साथ ही सर्दी से भी बचाने में मदद करेंगे।
प्लेन फुल स्लीव ब्लाउज
दीपिका पादुकोण का लुक देख लेंगी तो समझ जाएंगी कि प्लेन फुल स्लीव ब्लाउज पहनकर भी गॉर्जियस दिखा जा सकता है। बस साड़ी का सेलेक्शन और स्टाइल परफेक्ट तरीके से किया गया हो। फिर सिल्क की साड़ी हो या फिर केवल बॉर्डर पर एंब्रायडरी वाली साड़ी, दोनों में ही परफेक्ट और खूबसूरत लुक मिलेगा। तो देर किस बात कि अपने लिए इस शादियों के सीजन में इस डिजाइन के ब्लाउज बनवाकर परफेक्ट लुक पाया जा सकता है।