Bluetooth speaker: पार्टी में लगा देंगे आग, कीमत 2 हजार से कम
Promate Capsule 3: प्रोमेट ने मार्केट में अपनी कैप्सूल 3 ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च कर दिया है. वैसे इस स्पीकर की ओरिजनल कीमत 4,999 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये वायरलेस पोर्टेबल एचडी स्पीकर लॉन्ग प्ले टाइम ऑफर कर सकते हैं. AmazonBasic: BT10L 10W RMS ब्लूटूथ स्पीकर 2000 mAh की बैटरी के साथ आते हैं. जो कि 10 घंटे तक का प्लेटाइम ऑफर करते हैं. माइक्रो SD कार्ड कनेक्टिविटी के साथ आने वाले स्पीकर आपको अमेजन पर 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,199 रुपये में मिल रहे हैं. Portronics Breeze Plus: 2000mAh की बैटरी के साथ आने वाले ब्लूटूथ स्पीकर आपको 55 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1,799 रुपये में मिल रहे हैं. इसमें आपको बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ सिंगल चार्ज में 7 घंटे का प्लेटाइम मिल रहा है.boAt Stone 580: 8 घंटे का प्लेटाइम ऑफर करने वाले ब्लूटूथ स्पीकर आपको बेहतरीन डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. इन्हें आप 66 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,699 रुपये में खरीद सकते हैं.pTron: कैरोके पार्टी ब्लूटूथ स्पीकर 3 मीटर वायर के माइक साथ मिल रहे हैं. वैसो इनकी ओरिजनल कीमत 4,999 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 65 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.