बॉक्स ऑफिस पर टूट गया BMCM का दम, 50 करोड़ के आंकड़े से कोसों दूर है ‘मैदान’
नई दिल्ली. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की हालत बॉक्स ऑफिस पर दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. वीकेंड पर भी फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर पा रही है.
पिछले कुछ दिनों से ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 2 से 3 करोड़ के बीच कमाई कर रही है. वहीं, अजय देवगन की ‘मैदान’ की कमाई में उछाल आया है, लेकिन टोटल कलेक्शन बहुत कम है. जानिए 11वें दिन दोनों फिल्मों ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है. ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले हैं. दर्शकों को भी लुभाने में फिल्म बुरी तरह फेल हो गई है. यहां तक कि वीकेंड पर भी फिल्म ऑडियंस के लिए तरस रही है. ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ ने पहले हफ्ते 49.9 करोड़ का बिजनेस किया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 11वें दिन यानी रविवार को फिल्म देशभर में सिर्फ 2.50 करोड़ की कमाई कर पाई है जो कि बेहद निराशाजनक है. अब तक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की टोटल कमाई 55.55 करोड़ हो पाई है.‘मैदान’ की कमाई में उछाल लेकिन टोटल कलेक्शन कम
दूसरी तरफ, अजय देवगन ने संडे को ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से ज्यादा कमाई की है. हालांकि, फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन बहुत कम है. हैरानी की बात है कि अजय देवगन की ‘मैदान’ 11 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के आंकड़े को भी छू नहीं पाई है. सैकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ‘मैदान’ ने 11वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ का बिजनेस किया है और अब तक फिल्म देशभर में सिर्फ 35.70 करोड़ की कमाई कर पाई है. इन आकड़ों से बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
दूसरी तरफ, अजय देवगन ने संडे को ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से ज्यादा कमाई की है. हालांकि, फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन बहुत कम है. हैरानी की बात है कि अजय देवगन की ‘मैदान’ 11 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के आंकड़े को भी छू नहीं पाई है. सैकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ‘मैदान’ ने 11वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ का बिजनेस किया है और अब तक फिल्म देशभर में सिर्फ 35.70 करोड़ की कमाई कर पाई है. इन आकड़ों से बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है.