BMW GINA: जैसा चाहो वैसा आकार ले लेती है ये कार, अपने आप ठीक हो जाते हैं स्क्रैच

नॉर्मली किसी भी कार के बोनट को खोलने के लिए हाथों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इस का बोनट वॉयस कमांड से अपने आप खुल जाता है. कार की हेडलैंप्स ऐसे खुलते हैं मानों कोई जानवर अपनी आंखे खोल रहा हो. कार कोई भी आकार ले लेती है, यही नहीं इस पर अगर कोई स्क्रैच लगता है तो वो खुद ही हट जाता है. स्क्रैच हटाने के लिए किसी तरह का कोई खर्चा नहीं करना पड़ता है. इतनी सारी खूबियों वाली इस कार के फीचर्स और बाकी डिटेल्स के बारे में यहां पढ़ें.
BMW के खास फीचर्स
BMW GINA की बोनट केवल वॉयस कमांड से खुल जाता है, जैसे ही ये ओपन होता है कार का पावरफुल इंजन सबसे सामने आता है. इस कार की शेप को आप अपने फोन की मदद से बदल सकते हैं. कार के ऊपर अगर स्क्रैच आते भी हैं तो वो खुद ठीक हो जाते हैं. अब सवाल ये आता है कि आखिर ये कार ऐसे कौन से मैटेरियल से बनी है जो इतना कुछ कर पा रही है. कार अपनी बॉडी में इतनी मूवमेंट कैसे कर सकती है. इन सब सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे.
किस मैटेरियल से बनी है कार?
BMW GINA में कंपनी ने मैटल स्ट्रक्चर पर polyurethane का कवर चढ़ाया है, ये एक प्लास्टिक टाइप का एडवांस वर्जन है, जिसकी वजह से ये कार काफी ज्यादा फ्लैक्सिबल है. इस कार में BMW iX Flow, i Vision Dee और BMW Vision Next 100 मिलते हैं. ये कंपनी के ऑटोमोटिव विजन को दिखाता है. ये कॉन्सेप्ट कार कार ड्राइविंग और राइडिंग का एक अलग एक्सपीरियंस देगी. फिलहाल इस कार को भारत में लॉन्च नहीं किया है, ये एक कॉन्सेप्ट मॉडल है.
BMW i7

अगर आप बीएमडब्लू की कोई कार लेना चाहते हैं तो आप लॉन्गेस्ट रेंज वाली कारों की लिस्ट में शामिल
BMW i7 को खरीद सकते हैं.
BMW की ARAI रेंज 625 किलोमीटर है, i7 के कई वेरिएंट हैं लेकिन BMW i7 xDrive60 M Sport i7 पसंदीदा वेरिएंट में से एक है, इसमें 536.40 bhp की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है.
इस कार में हाई कैपेसिटी वाली 101.7 kWh बैटरी लगी है, जिसे 150 kW DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके केवल 50 मिनट में 10 से 80 प्रतिशनत तक चार्ज किया जा सकता है.
अगर इसकी कीमत की बात करें तो BMWi7 xDrive60 M Sport की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.13 करोड़ है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *