BMW i5 : इंडिया में आ गई BMW की ये ईवी कार, इतने किलोमीटर की देगी रेंज, जानिए क्या होगी कीमत
BMW i5 Launch-लग्जरी कारों को लेकर भारत के लोगों में काफी क्रेज रहता है। हाल ही में बीएमडब्ल्यू इंडिया ने देश में आई5 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत 1.20 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.
फिलहाल, भारत में i5 सिर्फ टॉप मॉडल M60 xDrive वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी. यह इलेक्ट्रिक सेडान बीएमडब्ल्यू इंडिया की रेंज में i4 (72.5 लाख रुपये) और i7 (2.03 करोड़ – 2.5 करोड़ रुपये) के बीच बैठती (BMW i5 price) है.
बता दें कि i5 को लॉन्च करने के साथ ही अब बीएमडब्ल्यू इंडिया के पास 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियां हो गई हैं, जिनमें iX1, iX xDrive50, i4 और i7 भी शामिल हैं. i5 की बुकिंग 4 अप्रैल से शुरू हो चुकी है.
M60 xDrive वेरिएंट में BMW i5 को 83.9kWh (इस्तेमाल के लायक 81.2kWh) बैटरी पैक से लैस किया गया है. एक बार फुल चार्ज करने पर ये कार 516 किलोमीटर (WLTP के अनुसार) चल सकती है.
इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर- एक आगे और एक पीछे है. दोनों मिलकर 601hp पावर और 795Nm टॉर्क जनरेट करती हैं. BMW का दावा है कि ये गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.8 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटा (BMW i5 mileage) है.
BMW इस कार के साथ 11kW का वॉल चार्जर फ्री दे रही है लेकिन आप चाहें तो 22kW का AC चार्जर अलग से खरीद सकते हैं. कंपनी का कहना है कि ये गाड़ी 205kW की DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इससे यह 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 30 मिनट से भी कम समय (BMW i5 charging time) लेगी.
BMW i5 में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलती है, इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम बीएमडब्ल्यू के लेटेस्ट आईड्राइव 8.5 ओएस पर चलता है और गेमिंग तथा वीडियो फ़ंक्शन के साथ आता (BMW i5 features) है. इसमें 245/40 R20 (फ्रंट) और 275/35 R20 (रियर) टायर है. इसमें 20 इंच अलॉय व्हील हैं.