Boat Lunar Oasis: फुल चार्ज में चलेगी 7 दिन, लॉन्च हुई कम कीमत में ये शानदार स्मार्टवॉच
आप भी अगर खुद के लिए एक नई Smartwatch खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए वियरेबल ब्रैंड बोट ने एक नई वॉच Boat Lunar Oasis को लॉन्च कर दिया है. अहम खासियतों की बात करें तो इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के अलावा एमोलेड ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मिलेगी.
इस स्मार्टवॉच को खरीदने के लिए आप लोगों को कितने पैसे खर्च करने होंगे और इस वॉच में आप लोगों को कौन-कौन से खास फीचर्स मिलेंगे? आइए जानते हैं. इस वॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा Flipkart और Amazon से खरीद पाएंगे.
Boat Lunar Oasis Price in India
बोट कंपनी की इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच की कीमत 3299 रुपये तय की गई है और इस वॉच को आप ओलिव ग्रीन मैग्नेटिक सिलिकॉन स्ट्रैप, एक्टिव ब्लैक सिलिकॉन स्ट्रैप और ब्लैक मेटल स्ट्रैप में खरीद सकते हैं.
Boat Lunar Oasis Features
इस वॉच में कंपनी ने 1.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी है जो 600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है. इस वॉच में 2.5डी सर्कुलर स्क्रीन है जो ऑलवेज-ऑन सपोर्ट के साथ आती है.
इस वॉच में जीपीएस, MapmyIndia पावर्ड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सपोर्ट जैसी खूबियां मिलेंगी. इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट को मॉनिटर करने की सुविधा मिलेगी, इतना ही नहीं ये वॉच स्लीप और स्ट्रैस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी ऑफर करती है.
700 से ज्यादा एक्टिव मोड्स के साथ आने वाली इस वॉच को आप Boat Crest ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर वाली इस वॉच के जरिए आप वॉच से सीधे कॉल कर पाएंगे और रिसीव कर पाएंगे.
वॉच पर आपको ऐप नोटिफिकेशन, रिप्लाई टू टेक्स्ट, म्यूजिक-कैमरा कंट्रोल, वेदर अपडेट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस वॉच में 300 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज पर ये वॉच 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं.