बॉबी देओल ने बेटे धरम संग शेयर की कूल फोटोज, प्रीति जिंटा का भी आ गया दिल
एनिमल एक्टर बॉबी देओल इन दिनों इंटरनेट पर काफी छाए हुए हैं। एनिमल में वो विलेन का रोल निभाकर काफी छा गए हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वो फिलहाल तो अपनी फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। साथ ही फैमिली टाइम भी एंजॉय कर रहे हैं। अब उन्होंने कुछ अपनी और अपने बेटे धरम देओल की लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों बाप बेटे काफी कूल नजर आ रहे हैं।
बॉबी देओल और धरम दोनों ही सूट बूट में एकदम स्मार्ट लुक में दिख रहे हैं। दोनों की ये तस्वीर देखकर फैंस तो कमेंट्स कर ही रहे हैं। साथ ही बॉबी देओल की को-स्टार रह चुकीं प्रीति जिंटा ने भी प्यार बरसाया है। एक्ट्रेस ने दोनों की फोटोज पर दिल वाले इमोजीज शेयर किए हैं। बता दें कि प्रीति और बॉबी देओल ने साथ में फिल्म सॉल्जर में काम किया था।
बॉबी देओल ने एनिमल में अबरार हक नाम के कैरेक्टर को रोल किया था। फिल्म में उनका रोल भले ही छोटा था लेकिन एक्टर को हर तरफ खूब वाहवाही मिली है। इतना ही नहीं अब लोग उम्मीद कर रहे हैं कि उनका एनिमल पार्क में भी रोल होगा। लेकिन उन्हें कैसे वापस लाया जाएगा अभी ये साफ नहीं है। मीडिया में इस बात की खबरें भी आई हैं। मेकर्स बॉबी देओल को एनिमल के सीक्वल में लाना चाहते हैं। वहीं कई जगह ऐसी भी खबरें हैं कि अबरार हक के कैरेक्टर पर एक अलग से फिल्म भी बन सकती है।
बॉबी देओल आश्रम वेब सीरीज के बाद से चमके थे। इसके बाद उन्होंने लव होस्टल नाम की फिल्म में भी खतरनाक विलेन का रोल निभाया था। लोग उन्हें विलेन के रोल में भी पसंद कर रहे हैं।
वैसे बॉबी देओल एनिमल सीक्वल के अलावा हाउसफुल 5 में नजर आ सकते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार भी अहम रोल मे हैं। बॉबी देओल कॉमेडी में भी अपना कमाल दिखा चुके हैं।