बॉलीवुड फिल्मों ने इस साल अब तक नहीं किया है बढ़िया परफॉर्म, साल का दूसरी तिमाही भी मुश्किल में आ रहा नजर

नए साल 2024 की पहली तिमाही पूरी होने वाली है। लेकिन इस बार बॉक्स ऑफिस काफी हद तक ठंडा पड़ा हुआ है। जानकारों की अगर मानें, तो बीते साल के मुकाबले इस बार साल की पहली तिमाही में करीब 30 से 40 फीसदी कम कमाई होने की उम्मीद लगाई जा रही है। दरअसल, बीते साल जहां पहली तिमाही में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने 500 करोड़ से ज्यादा कमाई करके तहलका मचा दिया था। वहीं दूसरी कई फिल्मों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन इस साल पहली तिमाही में कोई भी धमाकेदार प्रदर्शन नहीं कर पाई।

जनवरी के महीने में ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ जहां बमुश्किल 200 करोड़ क्लब के मुहाने पर पहुंची है। वहीं अजय देवगन की ‘शैतान’ 100 करोड़ क्लब में दूसरी एंट्री है। इनके अलावा सिर्फ दो फिल्में शाहिद कपूर की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ ही बॉक्स ऑफिस पर सम्मानजनक प्रदर्शन कर पाई हैं। इनके अलावा इस दौरान हिंदी में डब होकर रिलीज हुई साउथ सिनेमा व हॉलिवुड की फिल्मों की अगर बात करें, तो तेलुगू फिल्म ‘हनुमान’ को छोड़ साउथ सिनेमा की दूसरी फिल्में और हॉलिवुड की फिल्में भी कोई कमाल नहीं कर पाईं।

इन फिल्मों से किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं

हालांकि मार्च की आखिरी रिलीज डेट पर भी कुछ फिल्में रिलीज होनी हैं, लेकिन फिल्मी दुनिया के जानकारों को इन फिल्मों से किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं है। ऐसे में, साल की पहली तिमाही का कलेक्शन बीते साल रिपब्लिक डे वीकेंड पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली ‘पठान’ से कुछ ही ज्यादा होने की उम्मीद लगाई जा रही है। ऐसे में, बॉक्स ऑफिस के जानकार साल की पहली तिमाही के उम्मीद से काफी कमतर रहने की बात कर रहे हैं।

कई फिल्मों के पोस्टपोन होने की भी चर्चा शुरू

हालांकि कुछ लोगों को उम्मीद है कि बॉलिवुडवाले इसकी उम्मीद आने वाली तिमाही में कर लेंगे। लेकिन फिल्मी दुनिया के जानकारों का यह भी कहना है कि अगली तिमाही में देशभर में लोकसभा चुनावों के चलते कम ही बड़ी फिल्में सिनेमाघरों का रुख करेंगी। हालांकि उस दौरान कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली थीं, लेकिन अब उनमें से कई के पोस्टपोन होने की भी चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में, जानकारों का तो यहां तक कहना है कि न सिर्फ साल 2024 की पहली ही नहीं बल्कि दूसरी तिमाही से भी बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *