Bollywood News Live- मुंह के बल गिरी TBMAUJ की कमाई, भूल भुलैया 3 में विद्या बालन की एंट्री
Bollywood News In Hindi Live Updates, 13 February: मनोरंजन की दुनिया में आए दिन कुछ ना कुछ बड़ होता ही रहता है। अगर आपकी भी इच्छा है इस दुनिया से रूबरू होने की तो यह खास लाइव है आपके लिए।
जहां आपको मिलेगी अपने पसंदीदा सितारों के बारे में हर जानकारी।
सबसे पहले बात करते हैं शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे.. सोमवार को इस फिल्म को लेकर खबरों सामने आई हैं वो काफी खराब हैँ। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी है। जी हां, रविवार के हिसाब से फिल्म में करीब 65 प्रतिशत का ड्रॉप देखने को मिला है। खबरें हैं कि सोमवार को फिल्म ने मात्र 3.55 करोड़ का बिजनेस किया है।
इसके भूल भुलैया 3 को लेकर एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। पहली मंजुलिका यानि विद्या बालन इस फिल्म का हिस्सा होंगी। जी हां, इस फिल्म में विद्या बालन कार्तिक आर्यन के साथ धमाका करने के लिए तैयार हैँ। गौरतलब है कि दूसरी फिल्म में उनको जगह नहीं मिली थी और तब्बू ने उनका किरदार निभाया था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इससे इतना तय है कि भूल भुलैया 3 धमाकेदार होने वाली है।
इसी तरह की तमाम अपडेट्स के लिए आप बने रहिेए फिल्मीबीट के इस लाइव पेज के साथ..