बॉलीवुड की बल्ले-बल्ले, अक्षय कुमार और अजय देवगन इस साल 2000 करोड़ कमाकर देंगे!

बॉलीवुड की बल्ले-बल्ले, अक्षय कुमार और अजय देवगन इस साल 2000 करोड़ कमाकर देंगे!

2023 तो बॉलीवुड के लिए ब्लॉकबस्टर ईयर रहा. जहां शाहरुख खान की ‘पठान’-‘जवान’ ने खूब गर्दा उड़ाया. वहीं रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ भी भौकाल काटने में पीछे नहीं रही. अब बारी है साल 2024 की. बीते साल की ही तरह इस साल भी दर्शकों का बक्सा और दिल उम्मीदों से भरा हुआ है. ऐसे में उम्मीदों पर खरा उतरने का मौका तो जब भी मिले, लेकिन माहौल पहले से तैयार किया जा रहा है. एक के बाद एक मेकर्स बड़ी-बड़ी फिल्मों के सीक्वल का ऐलान कर रहे हैं.

जो कारनामा बीते साल शाहरुख खान, सनी देओल और रणबीर कपूर ने मिलकर किया था. अक्षय कुमार और अजय देवगन इस साल वो करने का माद्दा रखते हैं. इन दोनों के खाते में इतनी फ्रेंचाइजी फिल्में हैं कि अकेले ये बॉलीवुड की नैया पार लगवा दें.

इन चार फिल्मों से भौकाल काटेंगे अजय देवगन
अजय देवगन की ‘रेड 2’ का ऐलान हो चुका है. नवंबर में फिल्म दस्तक देगी. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. इस साल एक, दो नहीं बल्कि अजय की चार फिल्में रिलीज होंगी. इसकी रिलीज डेट का ऐलान तो पहले ही हो चुका है. इन चार में से दो फ्रेंचाइजी फिल्में हैं. जो है ‘रेड 2’ और ‘सिंघम अगेन’. जबकि बाकी दो फिल्में हैं: ‘औरों में कहां दम था’ और ‘शैतान’. यूं तो अजय देवगन बॉलीवुड के उन तमाम सितारों में से एक हैं, जिनके खाते में इस साल सबसे ज्यादा फ्रेंचाइजी फिल्में हैं. वहीं ये ऐसी वैसी फ्रेंचाइजी नहीं है, बल्कि सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक हैं.

इस साल अजय देवगन की चार फिल्में रिलीज होगी. इसमें सबसे पहली है ‘शैतान’. ये गुजराती फिल्म ‘वश’ का ऑफिशियल रीमेक है. इसके बाद बारी है ‘सिंघम अगेन’ की. जो रोहित शेट्टी की कॉप फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है. ‘औरों में कहां दम था’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें अजय देवगन के साथ तब्बू भी नजर आएंगी. हाल ही में जिस फिल्म का ऐलान हुआ है वो है ‘रेड 2’. नीरज पांडे की फिल्म इसी साल के आखिर में धमाल मचाएगी.

कब रिलीज होंगी फिल्में:

1. सिंघम अगेन: 15 अगस्त (ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं हुई है)

2. औरों में कहां दम था: 26 अप्रैल, 2024

3. रेड 2: 15 नवंबर, 2024

अक्षय कुमार को टक्कर देंगे अजय देवगन
अजय देवगन से पहले अक्षय कुमार भी 2024 के लिए अपनी 4 फिल्मों का ऐलान कर चुके थे. यानी अक्षय की बराबरी करने अब अजय देवगन भी उतर चुके हैं. जहां एक्टर अपनी 2 फ्रेंचाइजी फिल्म के अलावा एक रीमेक और एक रोमांटिक ड्रामा में दिखेंगे. तो अक्षय कुमार भी 2 फ्रेंचाइजी फिल्म, एक रीमेक और एक एयरफोर्स बेस्ड फिल्म से गर्दा उड़ाएंगे.

अक्षय कुमार ने जिन चार फिल्मों का ऐलान किया है, उसमें पहली है तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ का हिंदी रीमेक. इसके बाद बारी है ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की. वहीं, लिस्ट में ‘स्काई फोर्स’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ भी शामिल है. इन चार फिल्मों के साथ पहले से ही अक्षय कुमार 2024 में 1000 करोड़ के कलेक्शन का टार्गेट सेट कर चुके हैं.

1. वेलकम टू द जंगल: 20 दिसंबर, 2024

2. बड़े मियां छोटे मियां: ईद पर रिलीज

3. स्काई फोर्स: 2 अक्टूबर, 2024

अक्षय-अजय ने की बराबरी, क्या ला पाएंगे 2000 करोड़?
इस साल अक्षय कुमार और अजय देवगन की 4-4 फिल्में रिलीज होंगी. जिसमें से दोनों की 2-2 फ्रेंचाइजी फिल्में हैं. ऐसे में ‘सिंघम अगेन’, ‘रेड 2’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ब्लॉकबस्टर हो सकती हैं. फिल्में अगर अच्छा कलेक्शन कर लेती हैं, तो दोनों मिलाकर 2000 करोड़ का टार्गेट पूरा कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर दोनों की फिल्में 250 करोड़ के एवरेज से कमाई करती हैं, तो 2024 में आधा काम तो अक्षय और अजय ही कर देंगे. इससे बॉलीवुड के लिए बीते साल की तरह ये साल भी बॉक्स ऑफिस के नजरिए से शानदार हो जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *