Boult BassBox X180 Review: मात्र 5999 रुपये का साउंडबार, क्वालिटी में कितना दम?
वियरेबल डिवाइस की कटेगरी में बोल्ट का नाम पॉपुलर होता जा रहा है. आपने बहुत से लोगों को बोल्ट के ईयरबड्स और स्मार्टवॉच इस्तेमाल करते देखा होगा. अब कंपनी होम ऑडियो कटेगरी में भी उतर चुकी है. बोल्ट ने हाल में BassBox X120 और BassBox X180 साउंडबार लॉन्च किए हैं. कंपनी ने टीवी9 के पास Boult BassBox X180 साउंडबार को रिव्यू के लिए भेजा, जिसकी कीमत 5,999 रुपये है. आइए जानते हैं ये साउंडबार कैसा है.
BassBox X180 साउंडबार को मैं करीब 25 दिनों से इस्तेमाल कर रही हूं. ये 2.1 चैनल साउंडबार है, जो सबवुफर के साथ आता है. आइए रिव्यू में जानते हैं इस प्रोडक्ट की सारी डिटेल…
Boult BassBox X180 में क्या है खास?
अगर आप 5 से 6 हजार रुपये के बजट में साउंडबार तलाश रहे हैं, तो शानदार फीचर्स के साथ आ रहा BassBox X180 साउंडबार आपकी डिमांड पर खरा उतर सकता है. इस बजट और बेहतर फीचर्स की वजह से बोल्ट का साउंडबार आपकी विशलिस्ट में सबसे बेहतर साबित हो सकता है. इसके खास फीचर्स में शामिल है…
DSP (डिजिटल सिंगल प्रोसेसर)
5 इनपुट मोड- ऑक्स, ब्लूटूथ v5.3 यूएसबी टाइप ए, ऑप्टिकल और HDMI
3 EQ मोड- म्यूजिक मोड, न्यूज मोड और मूवी मोड
Boult BassBox X180 का डिजाइन
इस साउंडबार कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे आप लिविंग रूम या बेडरूम में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका डिजाइन काफी क्लासी है. साउंडबार के साइड में मेटल फिनिशिंग दी गई है. स्पीकर के बाईं तरफ बोल्ट की ब्रांडिंग और दाहिनी तरफ LED डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा दाईं तरफ कुछ फिजिकल बटनें भी दी गई हैं, जैसे कि वॉल्यूम अप/ डाउन, पावर और नेक्स्ट बटन. इसके अलावा USB टाइप A कनेक्टिविटी पोर्ट भी दिया गया है.
Boult Bassbox X180 रिव्यू
साउंडबार के साथ रिमोट कंट्रोल भी मिला, जो कॉम्पैक्ट डिजाइन और डिसेंट बिल्ड क्वालिटी में आता है. इसमें पीछे की तरफ कुछ और कनेक्टिविटी पोर्ट शामिल हैं. साउंडबार को ठीक से रखा जा सके इसलिए नीचे की तरफ रबर ग्रिप्स दिए गए हैं.
इसके साथ मिलने वाले सबवुफर में 1.5m केबल और बोल्ट की ब्रांडिंग की गई है, इसे साउंडबार से कनेक्ट करना होगा. सबवुफर और साउंडबार दोनों लाइटवेट डिजाइन के साथ आते हैं, इसलिए इन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है.
Boult BassBox X180 का सेटअप
BassBox X180 का सेटअप करना काफी आसान था, या यूं समझिए इसके लिए कुछ खास मेहनत नहीं करनी पड़ी. आपको बस सबवुफर को सिंगल वायर के जरिए साउंडबार से कनेक्ट करना है. इसके बाद साउंडबार का प्लग पावर सोर्स में लगाना है. जैसा कि साउंडबार में ब्लूटूथ, ऑक्स, यूएसबी टाइप ए, ऑप्टिकल और HDMI कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं, आप अपनी सुविधानुसार सही कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर सकते हैं. मैं इस साउंडबार को सबसे ज्यादा स्मार्टटीवी के साथ ब्लूटूथ मोड में कनेक्ट करके इस्तेमाल किया. इसकी पेयरिंग प्रोसेस फास्ट थी और मुझे इसके लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई.
Boult Bassbox X180 रिव्यू
Boult BassBox X180 की ऑडियो क्वालिटी
कंपनी का पहला साउंडबार होने के बावजूद बेसबॉक्स एक्स180 कई बेहतरीन फीचर्स और एक बढ़िया प्रोडक्ट के तौर पर आता है. ये 2.1 चैनल साउंडबार 180 वॉट के आउटपुट, 4 फुल रेंज बूम-एक्स ड्राइवर के साथ आता है, जो जबरदस्त साउंड क्वालिटी डिलीवर करते हैं. इसमें 32-बिट कोर दिया गया है, 192KHz हाई-रेजिस्टेंस ऑडियो, 16-बिट स्टीरियो इंजन, एनालॉग टू डिजिटल कन्वर्सेशन (ADC) और डिजिटल टू एनालॉग कन्वर्सेशन (ADC) के साथ आता है. इसमें डायनेमिक रेंज कंट्रोल भी दिया गया है.
Boult Bassbox X180 रिव्यू
बोल्ट साउंडबार का मूवी मोड ऑडियो और बास को ज्यादा बेहतर तरीके से बैलेंस करता है. सबवुवर भी तगड़ी साउंड क्वालिटी देता है. इस बजट के साथ ऐसी परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है. आप रिमोट कंट्रोलर की मदद से बास को एडजस्ट भी कर सकते हैं. ये साउंडबार फिल्में देखने और गाने सुनने के लिए अच्छी परफॉर्मेंस देता है.
Boult BassBox X180 पर मेरा फैसला
Bassbox X180 की कीमत 5,999 रुपये है. इसे कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पार्ट पर खरीदा जा सकता है. इस कीमत के साथ साउंडबार ऑथेंटिक साउंड और मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन्स को सपोर्ट करता है. इसका सबवुफर शानदार बास देता है. फुल वॉल्यूम पर आपको साउंड क्वालिटी थोड़ी खटक सकती है. लेकिन 80 फीसदी तक की रेंज में इसकी परफॉर्मेंस बढ़िया है. इस बजट में मैं यूजर्स को X180 बेसबॉक्स रिकमेंड करूंगी. मैं इसे 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दे रही हूं.