Bounce Infinity E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ Rs 24 हजार सस्ता! इस तारीख तक है ऑफर, प्रीबुकिंग सिर्फ Rs 499 में!

Bounce Infinity इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर E1+ को सस्ता कर दिया है। Ola Electric, Ather Energy, Okaya EV के बाद Bounce Infinity भी उन E2W मेकर्स की लिस्ट में शामिल हो गई है जिन्होंने अपने इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स के प्राइस घटाए हैं। घटी हुई कीमत की घोषणा के बाद Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर 21% तक सस्ते हो गए हैं। लेकिन यह ऑफर एक सीमित समय तक है। आइए जानते हैं डिटेल।

Bounce Infinity E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 24 हजार रुपये सस्ता कर दिया है। Sequoia Capital समर्थित इस स्मार्ट मोबिलिटी कंपनी ने E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में यह कीमत कटौती लागू की है। E1+ वेरिएंट को अब Rs 89,999 (एक्स शोरूम) में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर 31 मार्च तक लागू है। अन्य वेरिएंट्स की बात करें जैसे E1 LE, और E1 की कीमतें पहले जैसी रहेंगीं। E1 LE का प्राइस Rs 1,08,064 है जबकि E1 मॉडल का प्राइस Rs 1,04,999 है। Bounce Infinity E1+ को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से मात्र 499 रुपये में बुक किया जा सकता है।

Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के खास फीचर्स की बात करें तो इनमें जो बैटरी है वो रिमूवेबल है। इन्हें 15 Amp वॉल सॉकेट में लगाकर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। यानी यूजर को इसमें ऐसी सहूलियत मिल जाती है जैसे कि स्मार्टफोन को चार्ज किया जाता है। Bounce Infinity E1 रेंज में कंपनी ने 2KWh की रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी दी है। बैटरी को महज 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। रेंज की बात की जाए तो इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होकर 85 किमी तक चल सकता है। टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटे की है। इसमें पावर, इको, क्रूज, ड्रेग और रिवर्स मोड दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके फ्रंट और रियर में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्राइट एलईडी प्रोजेक्ट हेडलाइट्स दी गई हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *