Box Office: प्रभास की कल्कि ने शाहरुख की जवान को पछाड़ा, लेकिन बाहुबली 2 के रिकॉर्ड से रह गई कोसों दूर

प्रभास और अमिताभ बच्चन की जोड़ी का ऐसा कमाल कल्कि 2898 एडी में देखने को मिला कि फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में अच्छी खासी कमाई कर ले जा रही है. इस फिल्म का कलेक्शन शानदार जा रहा है. रिलीज के 3 हफ्ते बाद भी फिल्म ने अच्छी रफ्तार बनाई हुई है और एक के बाद एक ये फिल्म नए रिकॉर्ड भी बना रही है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए है. आइये जानते हैं कि इस मल्टीस्टारर साई-फाई फिल्म ने 23 दिन में कितनी कमाई कर ली.
अगर हफ्ते के हिसाब से फिल्म की कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते कल्कि ने 414.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने आसाधारण कलेक्शन किया और 128.50 करोड़ रुपये कमा लिए. इसके बाद तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 56.10 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद 23वें दिन फिल्म का कलेक्शन 2.65 करोड़ रुपये रहा. पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि फिल्म का कलेक्शन 3 करोड़ रुपये से कम रहा है. लेकिन इस वीकेंड में फिल्म फिर से हैरान कर सकती है.

शाहरुख को पछाड़ा, खुद से पिछड़े
600 करोड़ रुपये कमाने के साथ ही प्रभास की फिल्म ने शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल शाहरुख खान की जवान ने भारत में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए 25 दिन का समय लिया था लेकिन प्रभास की कल्कि ने ये कमाल 23 दिन में ही कर के दिखा दिया. अब इस फिल्म की निगाहें जवान के भारत में किए गए कलेक्शन पर है. जवान ने 640 करोड़ रुपये कमाए बैं और ऐसा करने के लिए कल्कि को अभी 40 करोड़ की दरकार है. वहीं प्रभास, शाहरुख को पछाड़ने के बाद भी अपनी फिल्म बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके और उससे कोसों दूर रह गए. दरअसल बाहुबली 2 ने भारत में ये कारनामा करने में केवल 9 दिन का वक्त लिया था. फिल्म का अलग ही क्रेज देखने को मिला था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *