Box Office Collection: ‘स्त्री 2’ ने बिगाड़ा अक्षय कुमार-जॉन अब्राहम का खेल, पांचवें दिन ‘वेदा’ और ‘खेल खेल में’ से कौन आगे?
15 अगस्त को तीन फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. अब मामला क्लियर हो चुका है कि पहले नंबर पर कौन सी फिल्म है. ‘स्त्री 2’ की कमाई के आंकड़े इतने जबरदस्त है कि पहले ही दिन से टॉप पर बनी हुई है. हर तरफ एक ही नाम की गूंज है, वो है ‘स्त्री 2’. फिल्म पहले पांच दिनों में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. जबकि, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ काफी पीछे है. यह दोनों फिल्में अबतक 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई हैं. दोनों ही फिल्में भारी भरकम बजट से तैयार की गई थी, पर क्लैश के चक्कर में न तो अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म चली और न ही एक्शन. हालांकि, इस नुकसान की वजह जितना दोनों की फिल्में खुद हैं, उतनी ही ‘स्त्री 2’ भी. फैन्स को कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी चाहिए था, जो उन्हें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म में मिला. पर पांचवें दिन अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम में से कौन आगे चल रहा है, जानिए.
जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ का कलेक्शन?
चार दिनों के मुकाबले में जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ का कलेक्शन पांचवें दिन काफी कम हुआ है. फिल्म ने सोमवार को 1.5 करोड़ रुपये कमाए थे. यानी संडे को जो कमाई हुई थी, उसमें 53 परसेंट कमी आई है. हालांकि, फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी रही थी. पहले ही दिन 6.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं दूसरे दिन बिजनेस काफी कम हुआ, जो 1.8 करोड़ पर पहुंच गया. वहीं तीसरे दिन- 2.7 करोड़ और चौथे दिन-3.2 करोड़ रुपये छाप लिए थे. फिल्म का अबतक कुल कारोबार 15.5 करोड़ रुपये पहुंच गया है. पहले तीन दिनों तक अक्षय कुमार की फिल्म से आगे भी चल रहे थे, पर संडे के कलेक्शन के बाद उनकी फिल्म एकदम लास्ट में पहुंच गई.
अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ ने कितनी कमाई की?
अक्षय कुमार इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वजह उनकी ‘खेल खेल में’ और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ है. दोनों ही फिल्मों में अक्षय कुमार फुल कॉमेडी वाले अंदाज में दिखे हैं. यही वो अंदाज है, जिसमें अक्षय कुमार को देखने के लिए फैन्स इंतजार कर रहे थे. पर ज्यादा तारीफें वो कुछ मिनट के कैमियो के लिए बटोर रहे हैं. पांचवें दिन फिल्म ने 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. जो ‘वेदा’ के मुकाबले में काफी ज्यादा है. हालांकि, चौथे दिन की तुलना में फिल्म में 48 परसेंट की कमी देखी गई है. पहले दिन फिल्म ने 5.05 करोड़ रुपये छापे थे. वहीं दूसरे दिन 2.05 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 3.1 करोड़ रुपये और चौथे दिन 3.85 करोड़ का कारोबार किया है. पांच दिनों को मिलाकर फिल्म का कुल कारोबार 16.05 करोड़ रुपये हो गया है.
पांचवें दिन अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम में से कौन आगे?
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. चौथे दिन अक्षय कुमार ने जो बढ़त हासिल की थी, उसे पांचवें दिन भी बनाए रखा है. यूं तो शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि तीनों फिल्मों में से दूसरे नंबर पर जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ रहेगी. पर दो दिनों में ही अक्षय कुमार ने असली खेल कर दिया है. यहां से अक्षय कुमार के अच्छे दिन लौट आए हैं. फिल्म के पास अभी वक्त है और भी कमाई की जा सकती है.