Boy Name List: घर में आया नन्हा मेहमान बेटा है तो उसे दें ये प्यारे नाम, हर नाम का है खास मतलब

Boy Name List: घर में आया नन्हा मेहमान बेटा है तो उसे दें ये प्यारे नाम, हर नाम का है खास मतलब

माता-पिता बनने का एहसास बेहद खास होता है। पैरेंट्स अपने बच्चे के सारी जरूरतों का ख्याल जन्म से पहले ही रखना शुरू कर देते हैं। साथ ही नाम को भी पहले ही चुन लेते हैं। लेकिन फिर भी भारतीय समाज में नाम रखने में बड़े-बुजुर्गों की सहमति को अच्छा माना जाता है। अगर आपके घर भी बेटे ने जन्म लिया है तो उसे ये खूबसूरत मीनिंग वाले नाम दे सकते हैं। जिसे घर के बड़े से लेकर छोटे तक सब पसंद करेंगे।

Baby Boy Name List

आद्रिक
घर में नन्हें मेहमान के रूप में बेटे ने जन्म लिया है तो उसे नाम दें आद्रिक। जिसका मतलब होता है पहाड़ों के बीच से सूर्य की किरण।

आदेश
आदेश नाम काफी पुराना है लेकिन फिर भी काफी सारे माता-पिता को इस नाम को रखने में अच्छा लगता है। आदेश का मतलब होता है ऑर्डर।

आहान
प्रकाश की किरण, सूरज की किरण

आर्णिक
कुछ बिल्कुल अनोखा या अजूबा

अदित
अदित शब्द आदित्य का छोटा रूप है। जिसका मतलब द बिगनिंग यानी शुरुआत होता है। वहीं आदित्य भगवा सूर्य का एक नाम है।

अध्यान
अध्यान का मतलब है वो जो उगने वाला है।

अदरिथ
भगवान विष्णु का एक नाम, जिसका अर्थ है दूसरों को सपोर्ट करने वाला।

अद्वैत
अद्वैत मतलब जो लाखों में एक है। बिल्कुल अलग. यूनिक।

अक्षज
अक्षज का मतलब है तूफान, भगवान विष्णु का एक नाम।

अक्षांत
घर में बेटा पैदा हुआ है तो उसका नाम अक्षांत रखा जा सकता है। जिसका मतलब होता है जो हमेशा जीते।

अनिक
भगवान गणेश का नाम अनिक है। जिसका मतलब होता है मजबूत। घर में बेटा पैदा हुआ है तो उसका नाम अनिक रख सकते हैं। ये बिल्कुल यूनिक नाम है।

अनिष्क
अनिष्क का मतलब होता है ऐसा इंसान जिसका कोई दुश्मन ना हो। अपने होनहार और प्यारे से बेटे को अनिष्क नाम देकर भीड़ में अलग बना सकते हैं।

अरुज
अरुज का मतलब है सूरज की चमकती किरण या फिर सूर्य का बेटा। अपने बेटे को ये तेज से भरपूर नाम देकर उसके व्यक्तित्व में भी तेज ला सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *