Boycott Maldives Hashtag: मालदीव के नेता ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा का उड़ाया मजाक तो भारतीयों ने ऐसे लिया बदला, जमकर लगाई क्लास
पिछले कुछ दिनों से मालदीव और भारत के बीच एक सोशल मीडिया विवाद ट्रेंड पर है. विवाद की वजह पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा की तस्वीरों पर किए गए कमेंट्स है.
मालदीव के राष्ट्रपति की पार्टी के नेता जाहिद रमीज ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा का मजाक उड़ाया. जाहिद रमीज के कमेंट करने के बाद भारतीयों ने भी नेता को जमकर खरी खोटी सुनाई.
भारत के लोगों ने एक्स पर #BoycottMaldives अभियान शुरू कर दिया है. भारतीय जमकर मालदीव का विरोध कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि लाखों पैसा लगाकर मालदीव जाने से अच्छा है हम लक्षद्वीप घुम लें.
एक यूजर ने लिखा कि एक हफ्ते बाद मैं मालदीव जाने वाला था, लेकिन अब प्लान कैंसिल कर रहा हूं #BoycottMaldives.एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘क्या भारत ने कभी भी मालदीव की बुराई की हैं? आप जो करना चाहते है करें, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.
यूजर्स का कहना है कि हमारे प्रधानमंत्री अपने ही देश के एक हिस्से में घूमने गए थे, लेकिन आपके देश के अधिकारियों को बुरा लग गया. वहीं अन्य यूजर ने कहा कि हम भारतीयों ने अब यह फैसला लिया है कि अब हम अपनी कमाई का एक हिस्सा भी आपको नहीं देंगे क्योंकि आप भारतीयों को गाली देते हैं.
दरअसल, पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद मालदीव के नेता जाहिद रमीज ने लिखा था कि यह कदम अच्छा है, लेकिन हमसे मुकाबला करने के भ्रम में न रहें.