श्रुति हासन की शादी की खबरों के बाद भड़के बॉयफ्रेंड शांतनू, बगैर नाम लिए ओरी के लिए लिखी यह पोस्ट
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस श्रुति हासन की गुपचुप शादी की खबरें उड़ीं तो अब उनके बॉयफ्रेंड शांतनू हजारिका ने इस बारे में सफाई दी है। शांतनू हजारिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “तो… मेरी शादी नहीं हुई है। उसके लिए बता रहा हूं जिसे हर छोटी-बड़ी चीज पर अपनी खुलकर राय रखनी होती है। मैं इस बात को आखिर क्यों छिपाऊंगा? LOL… तो वो लोग जो मुझे नहीं जानते हैं प्लीज जरा शांत हो जाइए।” चलिए समझते हैं क्या है यह पूरा मामला और सब कब कहां से शुरू हुआ?
कैसे शुरु हुआ यह पूरा मामला?
दरअसल ओरहान उर्फ ओरी ने हाल ही में एक AMA सेशन रखा था जिसमें उन्होंने फैंस से अपने बारे में कोई भी सवाल पूछने को कहा। एक फैन ने जब उनसे पूछा कि किसी एक्ट्रेस ने कभी उनसे रूडली बिहेव किया है तो ओरहान ने श्रुति हासन का नाम लिया। ओरी ने फैन को जवाब देने के दौरान शांतनू को एक्ट्रेस का पति कहा जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी शादी की खबरें उड़ गईं। लोग कयास लगाने लगे कि शायद कपल शादी कर चुका है।
शादी के बारे में क्या बोलीं श्रुति?
ओरी के इसी कमेंट के बाद श्रुति हासन और शांतनू की गुपचुप शादी की खबरें उड़ीं। शांतनू हजारिका और श्रुति हासन काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और लिव इन में रहते हैं। श्रुति से जब एक दो बार शादी को लेकर सवाल किया गया है तो उन्होंने इस बारे में साफ कहा है कि उन्हें ‘शादी’ शब्द बहुत डराता है। उन्होंने कहा कि उनकी शांतनू के साथ ट्यूनिंग किसी शादीशुदा जोड़े से ज्यादा बेहतर है इसलिए वह अभी शादी के बारे में कुछ नहीं सोच रही हैं।
क्या था ओरहान (ओरी) का कमेंट?
बात करें ओरहान के कमेंट की तो एक्ट्रेस के रूड बर्ताव के बारे में उन्होंने लिखा कि वह एक इवेंट में जब मुझसे मिलीं तो बहुत रूड बिहेव कर रही थीं। ओरी ने लिखा कि वह तब श्रुति को जानते भी नहीं थे कि वह कौन हैं। बिग बॉस फेम सेलेब्रिटी ने लिखा कि उन्हें शायद थोड़ी मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी क्योंकि उन्होंने श्रुति के पति के साथ अच्छा बर्ताव किया था और उनकी तारीफ भी की थी।