Bramayugam collection : हॉरर फ‍िल्‍म ‘भ्रमयुगम’ की कमाई ने चौंकाया! 5 दिनों में बजट से ज्‍यादा कलेक्‍शन

मलयालम फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री धीरे-धीरे ही सही अपना दम दिखाने लगी है। पिछले साल आई फ‍िल्‍म ‘2018′ (2018 Everyone Is A Hero) जोकि केरल में आई बाढ़ पर केंद्रित थी, उसे भारत की ओर से ऑस्‍कर के लिए भेजा गया। अब एक बार फ‍िर बॉक्‍स ऑफ‍िस पर मलयालम फ‍िल्‍म ‘भ्रमयुगम’ (Bramayugam) का जलवा दिखाई दे रहा है। रितिक रोशन की ‘फाइटर’ और शाहिद कपूर की तेरी बातों में… से इतर सोशल मीडिया में ‘भ्रमयुगम’ की बात हो रही है। आंकड़े गवाह हैं कि यह फ‍िल्‍म अपनी लागत से ज्‍यादा कमाई कर चुकी है।

ममूटी की यह फ‍िल्‍म बीते गुरुवार को रिलीज हुई थी और अबतक 31 करोड़ रुपये से ज्‍यादा कमाई कर चुकी है। ऑनमनोरमाडॉटकॉम की रिपोर्ट कहती है कि फ‍िल्‍म की सफलता सिर्फ केरल तक सीमित नहीं है। तमिल, तेलेगु, कन्‍नड़ से लेकर हिंदी भाषी दर्शक भी इस फ‍िल्‍म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

ममूटी कम्पानी ने भी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर फिल्म को ब्लॉकबस्टर हिट बता दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, वीकेंड में फ‍िल्‍म को केरल में जबरदस्‍त रेस्‍पॉन्‍स मिला। वहां ‘भ्रमयुगम’ ने 12 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई की। अमूमन हॉरर फ‍िल्‍में हर किसी को पसंद नहीं आतीं। इनका एक खास दर्शक वर्ग होता है और ये हजारों करोड़ रुपये के कलेक्‍शन तक नहीं पहुंचतीं। हालांकि ‘भ्रमयुगम’ को मिली सफलता चौंका रही है क्‍योंकि मलयालम हॉरर फ‍िल्‍म ने 30 करोड़ रुपये से ऊपर का कारोबार कर लिया है। फ‍िल्‍म को समीक्षकों के साथ ही दर्शक भी पसंद कर रहे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *