Bridal Glow: पाना चाहती हैं ब्राइडल ग्लो? तो ये 3 आसान टिप्स को जरूर करें फॉलो
वेडिंग सीजन के दौरान ब्राइडल ब्यूटी पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है. शादी के दिन चेहरा खिला-खिला नजर आए, हर कोई ब्राइड यही चाहती है. लेकिन इसके लिए जरूरी है अपनी त्वचा का खास ध्यान रखा जाए.
ब्राइडल ग्लो पाने के लिए कई बार काफी मेनत करना पड़ती है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि मेहनत करने के बाद भी मनचाहा निखार नहीं मिल पाता.
लेकिन स्किन एक्सपर्ट्स् का कहना है कि ब्राइडल ग्लो पाने के लिए कुछ छोटी-छोटी टिप्स का ध्यान रखना बहुत हीजरूरी होता है. पर आप त्वचा से संबंधित कुछ बातों का ध्यान रखें तो अपनी स्किन को और ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि ब्राइडल ग्लो पाने के लिए आपको किन टिप्स को फॉलो करना चाहिए.
त्वचा को साफ करें
किसी भी तरह का मेकअप अप्लाई करने के लिए त्वचा का साफ होना जरूरी है. स्किन को निखारने के लिए क्लींजिंग, टैनिंग और मॉइश्चराइजिंग स्टेप को फॉलो करना चाहिए. ये सबसे बेसिक स्टेप होता है. अपने चेहरे को रोजाना अच्छी तरह धोना बहुत जरूरी है