इन नुस्खों की मदद से चमकाएं चेहरा, नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत
skin Care In Winter: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही त्वचा पर इसका असर दिखाई देने लगता है। खासतौर पर इस मौसम में चेहरा काफी ड्राई नजर आने लगता है। चेहरे की स्किन काफी डल दिखने लगती है।
ऐसे में चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए लोग बाजार में मिलने वाली क्रीम और बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं। बहुत से लोग सर्दी के मौसम में भी फेशियल कराकर अपनी त्वचा की चमक बरकरार रखते हैं।
वैसे तो ये सभी तरीके चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए कारगर हैं, लेकिन इनका असर कुछ समय तक ही रहता है। इनके इस्तेमाल में पैसे भी ज्यादा खर्च होते हैं। इसी के चलते आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से सर्दी के मौसम में भी आपका चेहरा खिल उठेगा। ये नुस्खे पूरा तरह से नेचुरल हैं, ऐसे में आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आलू का रस
शायद ही कोई घर ऐसा होगा, जिसमें आलू ना मिले। ये तो सभी को पता है कि खाने में आलू काफी ज्यादा स्वाद बढ़ा देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलू की मदद से आप अपना चेहरा चमका सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आपको बस आलू का रस निकालकर कॉटन की मदद से उसे चेहरे पर लगाना है।