‘किसी का भाई किसी की जान’ का ये एक्टर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में करेगा एंट्री, बताई डिटेल
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में जगपति बाबू ने मेन विलेन का रोल किया है। ये साउथ के ही दमदार एक्टर हैं। अब ये एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 में भी नजर आएगा। एक्टर ने खुद इस फिल्म के बारे में बात की है, हालांकि अपने रोल के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया।
पुष्पा 2 को सुकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। जगपति ने पहले भी सुकुमार के साथ फिल्म रंगास्थलम में काम किया है। पुष्पा 2 और सुकुमार के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए जगपति बाबू ने पिंकविला से कहा, ”सुकु (सुकुमार) के साथ काम करना हमेशा रोमांचक होता है क्योंकि आप नहीं जानते कि आगे क्या होने वाला है। पुष्पा 2 एक चुनौती है और मुझे चुनौतियां पसंद हैं। सुकु ने मुझे हमारी पिछली फिल्मों में बेहतरीन किरदार दिए हैं और मुझे उनके साथ कभी भी काम करना अच्छा लगता है। पुष्पा का पहला भाग मुझे बहुत पसंद आया था।”
अल्लू अर्जुन के बारे में जगपति ने कहा, ”यह मेरे लिए बहुत ही रोमांचक है। मैंने हमेशा अल्लू अर्जुन की ओर देखा है। मुझे याद है, 20 साल पहले, मैंने उन्हें एक कॉमन जिम में देखा था, न जाने वह कौन था। मैंने अभी देखा है कि वह सब कुछ इतनी अच्छी तरह से करता है। और आज, वह अल्लू अर्जुन – हमारा बन्नी है।”
सलमान हैं काफी कूल’
जगपति ने सलमान खान के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ”वो बहुत अच्छे हैं। वो बड़े पर्दे के सलमान भाई बिल्कुल नहीं लगते। वह एक व्यक्ति के रूप में बहुत व्यवहारिक हैं। मेरा ठीक से ख्याल रखा गया और मुझे उनके साथ समय बिताना अच्छा लगा। मुझे सेट पर उनका रवैया पसंद आया।” बता दें कि फिल्म रिलीज हो चुकी है और देखना होगा कि लोग किसी का भाई किसी की जान को कैसा रिस्पॉन्स देते हैं।