रेलवे स्टेशन पर भाई बहन ने की शादी, साथ रहने की जिद पर अड़े… परिजन हुए परेशान
झारखंड में डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर भाई-बहन ने की शादी. दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ गए. पलामू के मुख्यालय डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक ममेर भाई ने फुफेरी बहन की मांग में सिंदूर भर दिया. साथ ही जीने मरने की कसमें खाईं. यह खबर सुनते ही दोनों के परिजन अवाक रह गए. उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा घर में कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इधर, सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस एहतियात के तौर पर दोनों को थाना ले आई है.शहर थाना पुलिस एहतियात के तौर पर दोनों को थाना ले आई है. शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा दोनों के परिजनों को साथ बैठाकर मामले को सुलझाने में लगे हैं ।परिजनों का कहना है कि दोनों ने कहीं का न छोड़ा, सब इज्जत मिट्टी में मिला दी.