‘भाई तू मुझे माफ कर’… ऑफर देने के बाद अमन गुप्‍ता ने फाड़ दिया चेक, Shark Tank India शो में हुआ कुछ ऐसा

boAt के को-फाउंडर और शॉर्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्‍ता ने दो कारोबारी भाइयों आनंद नाहर और अमृत को ‘शार्क टैंक इंडिया 3’ पर एक डील की पेशकश करने के बाद चेक फाड़ दिया. सोनी लिव पर बिजनेस टीवी शो के दो कारोबारी भाईयों ने अपनी फास्‍ट फूड ब्रांड जोर्को की पिचिंग करते हुए 1 फीसदी इक्विटी के लिए 1.5 करोड़ रुपये की मांग की थी.

इस मांग के काउंटर में ओयो रूम्‍स के फाउंडर रितेश अग्रवाल और बोट के सीईओ अमन गुप्‍ता ने 1 प्रतिशत इक्विटी के लिए 20 लाख रुपये और तीन साल में 10 प्रतिशत ब्‍याज पर 1.3 करोड़ रुपये के लोन की पेशकश की थी. हालांकि बाद में इसमें तब रुकावट आ गई, जब दोनों भाईयों ने जवाबी पेशकश करते हुए वित्तीय शर्तों के अलावा शार्क से 100 घंटे तक बिजनेस को समय देने की मांग की.

अमन गुप्‍ता ने फाड़ दिया चेक 

अमन गुप्‍ता ने कहा झूठे वादे नहीं कर सकता, 50 घंटे तक समय देना संभव नहीं है, लेकिन आपको भरोसा करना होगा. वहीं रितेश अग्रवाल 20 घंटे देने को तैयार थे. वहीं दोनों भाई 100 के बदले अब दोनों जजों से 50 घंटे के समय के लिए अड़े रहे. जिद से परेशान होकर अमन गुप्‍ता ने चेक फाड़ दिया और ”भाई तू मुझे माफ कर” कहकर डील से हट गए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *