BSA Gold Star: रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने आई कमाल की बाइक, इंजन मिल रहा 650cc

ब्रिटिश की टू-व्हीलर कंपनी BSA मोटरसाइकल्स ने भारतीय बाजार में भी एंट्री कर ली है. कंपनी की देश में पहली बाइक गोल्ड स्टार है, जिसकी कीमत 2.99 लाख रुपये है. नई मोटरसाइकल को देशभर में जावा/ येज्दी डीलरशिप के तहत बेची जाएगी. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो किसी अथोराइज्ड डीलरशिप के साथ प्री-बुक कर सकते हैं.
BSA Gold Star बाइक को कुल 6 कलर स्कीम में खरीदा जा सकता है-

रेड और ग्रीन कॉम्बो वाली कलर स्कीम की कीमत 2.99 लाख रुपये है.
ब्लैक और सिल्वर वाली कलर स्कीम की कीमत 3.12 लाख रुपये है.
ब्लैक और सिल्वर वाली कलर स्कीम की कीमत 3.15 लाख रुपये है.

ध्यान रहे ऊपर बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं. भारतीय बाजार में गोल्ड स्टार का मुकाबला Royal Enfield Interceptor 650 जैसी मोटरसाइकलों से होगा.

THE MOST ELIGIBLE SINGLE- Goldstar 650 is here to make singles look too fabulous to settle!
With Goldie you can now reach out to the stars.
Bookings Open Now at #AStarIsBorn pic.twitter.com/Hbwf0mN990
— BSA Motorcycles India (@bsamotorcyclein) August 15, 2024

BSA Gold Star बाइक का इंजन
बीएसए गोल्ड स्टार में 652 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 वॉल्व DOHC इंजन दिया गया है, जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ये सेटअप 6500rpm पर 45bhp की पावर और 4000rpm पर 55Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि बाइक की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे की है. सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन शॉक एब्जोर्बर दिया गया है. इसके फ्रंट और रियर एंड पर सिंगल डिस्क ब्रेक्स और स्टैंडर्ड तौर पर डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.
BSA Gold Star बाइक के फीचर्स
फीचर्स के मामले में ये मोटरसाइकल ट्विन पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और USB चार्जर के साथ आ रही है. इसके अलावा डिजाइन पार्ट में टियर ड्रॉप शेप वाला फ्यूल टैंक, गोल हेडलैंप, फ्यूल टैंक के साइड में क्रोम प्लेट्स, ट्यूबलेस टायर के साथ स्पोक व्हील्स, सिंगल पीस चौड़े हैंडलबार और बेंच टाइप सीट दी गई है. बाइक की सीट हाईट 782mm और कर्ब वेट 201mm है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *