BSA Gold Star 650 की 5 खास बातें, जो Royal Enfield की बाइक के लिए हैं चुनौती
BSA Gold Star 650 Bike: हाल ही में बीएसए मोटरसाइकिल ने इंडियन मार्केट में Gold Star 650 बाइक लॉन्च की है. इसके साथ कंपनी ने भारत में खुद को दोबारा खड़ा करने की कोशिश की है. कंपनी क्लासिक लीजेंड्स के साथ देश के टू-व्हीलर सेगमेंट में आगे बढ़ रही है. गोल्ड स्टार 650 का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से है. कीमत की बात करें तो बीएसए गोल्ड स्टार की एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
BSA Gold Star 650 के बारे में खास बातें
बीएसए गोल्ड स्टार 650 एक क्लासिक रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल है. इंडियन मोटरसाइकिल मार्केट में रॉयल एनफील्ड से टक्कर लेकर ही बीएसए की ये बाइक आगे बढ़ सकती है. लेटेस्ट बाइक से जुड़ी 5 खास बातें यहां पढ़ें.
1. रेट्रो स्टाइल: बीएसए गोल्ड स्टार 650 का डिजाइन बीती रेट्रो मोटरसाइकिल की याद दिलाता है. यह बाइक रेट्रो स्टाइल के साथ लॉन्च की गई है, जिसमें राउंड हेडलाइट, बड़ा फ्यूल टैंक, फ्लैट सिंगल-पीस सीट, राउंड मिरर जैसे फीचर्स हैं. ऐसे में यह कहना ठीक होगा कि गोल्ड स्टार 650 सही मायनों में क्लासिक-रेट्रो है.
2. सबसे बड़ा सिंगल सिलेंडर: 650cc सेगमेंट में यह बाइक 652cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन की पावर के साथ आती है. यह इंडिया का सबसे बड़ा सिंगल सिलेंडर इंजन है. पावर ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि कि ये बाइक 160 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है.
3. क्लासिक फीचर्स: गोल्ड स्टार 650 के डिजाइन के साथ-साथ इसके फीचर्स भी क्लासिक यानी पुराने जमाने के हैं. इसमें बल्ब हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर्स और टेल लाइट हैं, जिनका सेटअप बल्ब हेडलाइट जैसा है. इसके अलावा ट्विन-पॉड सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
4. हार्डवेयर: बीएसए गोल्ड स्टार 650 में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स पर सस्पेंडेड क्रैडल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो दोनों तरफ सिंगल डिस्क और सेफ्टी के तौर पर डुअल-चैनल ABS की सपोर्ट है. ये ब्रेक 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर स्पोक व्हील पर लगे हैं, जो 100/90 फ्रंट और 150/70 रियर ट्यूब वाले टायर के साथ आते हैं.
5. कंपटीटिव प्राइस: बीएसए गोल्ड स्टार 650 इनसिग्निया रेड और हाईलैंड ग्रीन के लिए एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके बाद मिडनाइट ब्लैक और डॉन सिल्वर की एक्स-शोरूम कीमत 3.12 लाख रुपये और शैडो ब्लैक के लिए 3.16 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम) है. दूसरी तरफ, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.03 लाख रुपये है.