BSNL 997 Plan: 997 रुपये में 160 दिनों की वैलिडिटी, नहीं मिलेगा इससे सस्ता प्लान

Reliance Jio, Airtel और Vi कंपनी के महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान हो चुके हैं तो आप कम कीमत में शानदार बेनिफिट्स ऑफर करने वाले BSNL Plans देख सकते हैं. बीएसएनएल के पास यूजर्स के लिए कई सस्ते प्लान्स भी हैं, आज हम आपको 997 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे.
997 रुपये वाला ये बीएसएनएल रिचार्ज प्लान की खास बात यह है कि इस प्लान के साथ प्रीपेड यूजर्स को 160 दिनों की लंबी वैलिडिटी का फायदा मिलता है. आइए जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले बाकी सभी बेनिफिट्स.
BSNL 997 Plan Details
इस रिचार्ज प्लान में आपको हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाएगा, साथ ही ये प्लान अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है. डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा इस बीएसएनएल प्लान के साथ जिंग म्यूजिक, बीएसएनएल ट्यून्स, WOW Entertainment और गेमिंग बेनिफिट्स मिलते हैं.
160 दिनों की वैलिडिटी के हिसाब से 997 रुपये वाले इस प्लान के साथ आपको 320 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा मिलेगा. इस प्लान को आप बीएसएनएल के सेल्फ केयर ऐप या फिर कंपनी की वेबसाइट के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आप थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए भी इस प्लान को खरीद सकते हैं. ये प्लान बीएसएनएल के हर उस सर्किल में उपलब्ध है जहां कंपनी सर्विसेज ऑफर करती है.
Airtel 979 Plan
एयरटेल के पास 979 रुपये वाला प्लान मौजूद है, ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 2 जीबी डेटा, फ्री कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस देता है. इस प्लान के साथ यूजर्स को 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है.
Vi 997 Plan
वोडाफोन आइडिया के पास बीएसएनएल की तरह 997 रुपये वाला प्लान है लेकिन ये प्लान बीएसएनएल की तरह 160 दिन नहीं बल्कि बस 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है. ये प्लान हर रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस के साथ कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स दिए जाते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *