BSNL Recharge Plan: 399 रुपये में मिलेगा 3300GB डेटा, बिना किसी टेंशन के करें एन्जॉय

अगर आप सस्ते रिचार्ज प्लान का मजा लेना चाहते हैं तो आपको बीएसएनएल यूजर बनना होगा. दरअसल जब से टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं तब से बीएसएनएल के यूजर्स भी बढ़े हैं. वैसे बीएसएनएल बाकी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में अपने यूजर्स को सस्ते प्लान ऑफर कर रहा है, ये प्लान यूजर्स के लिए पॉकेट फ्रेंडली हैं और ज्यादा बेनिफिट के साथ आते हैं.
बीएसएनएल ने अपने बाकी कंपनियों की तरह प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी ना करके बल्कि उन्हें सस्ता कर दिया है. लाखों नए यूजर्स बीएसएनएल के साथ जुड़ गए हैं आधे तो उसमें से वो यूजर्स हैं जो दूसरी कंपनियों के नंबर से पोर्ट कराकर आएं हैं.
BSNL का 399 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के सस्ते रिचार्ज प्लान वैसे तो बहुत हैं, लेकिन यहां हम 399 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की बात कर रहे हैं. इस प्लान की कीमत पहले 499 रुपये थी, जिसे कंपनी ने आब सस्ता कर दिया है. अब बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 100 रुपये कम होकर 399 रुपये हो गई है.
बीएसएनएल के इस दमदार ब्रॉडबैंड प्लान को आप मात्र 399 रुपये खर्च कर के ले सकते हैं. इसमें आपको कुल 3300GB डेटा फ्री मिलता है. यही नहीं इसके साथ आप और भी कई बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं.
मंथली मिलेगा 3300GB डेटा
बीएसएनएल के 399 रुपये वाले इस ब्रॉडबैंड प्लान में आपको डेली लगभग 110GB डेटा यूज करने का मौका मिलेगा. इतना डेटा किसी भी यूजर के लिए काफी होता है. ये एक तरीके से आपके लिए अनलिमिटेड डेटा हो सकता है. 110GB डेली डेटा के हिसाब से अगर महीनेभर का देखा जाएगा तो ये कुल मिलाकर करीब 3300GB डेटा बन जाता है. ऐसे में आप कोई भी मूवी, वेब सीरीज या पूरा-पूरा दिन गाने सुनकर भी निकाल सकते हैं. ये डेटा आपके लिए एक दिन यूज करने के लिए भी काफी हो सकता है.
सिम पोर्ट कराने का प्रोसेस
अगर आप वीआई यूजर है और बीएसएनएल में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो ये प्रोसेस फॉलो करें. इसके लिए सबसे पहले मैसेज बॉक्स में PORT लिखें, स्पेस दें और अपना 10 अंकों वाला वीआई मोबाइल नंबर लिखें. इस मैसेज को 1900 नंबर पर सेंट करदें. आपकी सिम पोर्ट के लिए कंपनी से कॉल आजाएगी.
वहीं अगर आप जम्मू कश्मीर में रहने वाले हैं और वीआई यूजर है तो आपके लिए प्रोसेस थोड़ा अलग है. इसके लिए आपको मैसेज करने के बजाय 1900 पर कॉल करनी होगी और उन्हें पोर्ट रिक्वेस्ट भेजनी होगी. पोर्ट रिक्वेस्ट डालते ही एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका UPC Code होगा, यूपीसी कोड 15 दिन के लिए वैलिड होता है. वहीं जम्मू-कश्मीर में रहने वाले यूजर्स के लिए ये कोड 15 नहीं 30 दिन के लिए वैलिड रहता है.
यूपीसी कोड लेकर घर के पास BSNL सेंटर या फिर ऑथोराइज्ड रिटेलर पर जाएं. यहां आपको एक फॉर्म भरने के लिए दिया जाएगा. इस फॉर्म में यूपीसी कोड डालें. बीएसएनएल पोर्ट के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *