Budget 2024: दोगुनी हो सकती है अटल पेंशन योजना की राशि! कम से कम मिलेंगे 10000 रुपए

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 23 जुलाई को पेश होने वाले आम बजट का इंतजार हर किसी को है. माना जा रहा है कि इस बार सरकार आम आदमी को राहत देने के मकसद से बड़ी घोषणाएं कर सकती है. इसी कड़ी में सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने वाली प्रमुख स्कीम अटल पेंशन योजना की राशि को भी डबल किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक योजना के तहत न्यूनतम राशि को 5,000 से बढ़ाकर 10,000 रुपए किया जा सकता है. इस सिलसिले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में बड़ा ऐलान कर सकती हैं. इस फैसले के अमल में आने से बुजुर्गों को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी.
इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है अटल पेंशन योजना को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कुछ प्रस्ताव रखे गए हैं, जिसमें गारंटीड राशि को बढ़ाने की भी बात कही गई है. इस पर बजट में अहम घोषणा की जा सकती है. वर्तमान में सरकार की ओर से गारंटीड लाभ के साथ योगदान के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपए प्रति माह तक न्यूनतम पेंशन दी जाती है. मगर देश में सामाजिक सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के लिए श्रम संहिता को लागू किया जा सकता है.
क्यों उठी पेंशन की रकम बढ़ाने की मांग?
पिछले महीने पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के अध्यक्ष दीपक मोहंती ने कहा था कि 2023-24 में अटल पेंशन योजना के तहत नामांकन 2015 के बाद से सबसे ज्यादा हुए. 20 जून तक, इस योजना में कुल 66.2 मिलियन नामांकन दर्ज किए गए, जबकि 2023-24 में 12.2 मिलियन नए खाते खोले गए. इससे पता चलता है कि लोगों की दिलचस्पी इस योजना में बढ़ रही है. लेकिन वर्तमान राशि समय के हिसाब से पर्याप्त नहीं है. ऐसे में पेंशन नियामक, गारंटीकृत पेंशन राशि में वृद्धि की शुरू से वकालत कर रहा है.
क्या है अटल पेंशन योजना?
अटल पेंशन योजना (APY) को साल 2015-16 में पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने शुरू किया था. इसे नेशनल पेंशन सिस्टम से जोड़ा गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *