Budget 2024: रोजगार बढ़ाने के लिए इन सेक्टर्स पर फोकस करेगी सरकार, PLI स्कीम का भी मिल सकता है लाभ

देश में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए सरकार आगामी केंद्रीय बजट में कुछ खास सेक्टरों पर फोकस करेगी. इनमें हॉस्पिटैलिटी यानी आतिथ्य, पर्यटन, रियल एस्टेट, कपड़ा इंडस्ट्री, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्र हो सकते हैं. इस सिलसिले में केयरएज रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि स्थायी पर्यटन में निवेश को बढ़ावा देने के लिए टैक्स छूट या सब्सिडी जैसे प्रोत्साहन योजना यानी PLI स्कीम का सहारा लिया जा सकता है. इसके अलावा होटल इंडस्ट्री और इंफ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी मिल सके.
PLI स्कीम में ये सेक्टर्स हो सकते हैं शामिल
केयरएज रेटिंग्स के सीआरओ और कार्यकारी निदेशक सचिन गुप्ता के अनुसार, इस केंद्रीय बजट में रोजगार के अवसर बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए मनरेगा और पीएलआई के लिए ज्यादा आवंटन होगा. प्रमुख पीएलआई योजनाओं के तहत श्रम प्रधान सेक्टर्स जैसे- कपड़ा, चमड़ा और जूते या खिलौना इंडस्ट्री को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी हार्डवेयर, ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स, फार्मा में पीएलआई योजना के तहत ज्यादा बजट जारी किया जा सकता है. इससे इन क्षेत्रों में नौकरी के ज्यादा अवसर बढ़ेंगे.
रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी होगा जोर
ज्यादा से ज्यादा रोजगार जनरेट करने के लिए सरकार केंद्रीय बजट में रियल एस्टेट पर फोकस करेगी. केयरएज की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए ग्रामीण और शहरी इलाकों में ज्यादा घर बनवाने पर जोर देगी, जिससे अधिक लोगों को काम करने का मौका मिलेगा. इसे मनरेगा से जोड़ा जाएगा, जिससे काम के अवसरों की कमी न हो. इसके अलावा देश के विकास को गति देने के लिए हाईवे, पुल आदि के निर्माण कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा. इससे असंगठित क्षेत्र के लोगों को काम मिल सकेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *