Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे पेश करेंगी बजट, ये है पूरा शेड्यूल

मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश होने कुछ ही घंटों का समय बचा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में पेश किए अंतरिम बजट में कहा था कि चुनाव के बाद जो बजट पेश किया जाएगा, उसमें विकसित भारत 2047 का रोडमैप होगा. ऐसे में अब पूर्ण बजट से करोड़ों देशवासियों और सभी सेक्टर्स को बड़ी उम्मीदें हैं. सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करेंगी. तो आइए जानते हैं बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री का पूरा शेड्यूल क्या है…
ये है पूरा शेड्यूल

सुबह 8-9 बजे के बीच वित्त मंत्री अपने आवास से निकलेंगी
सुबह 9 बजे: वित्त मंत्री और बजट टीम का राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होते हुए फोटोशूट, गेट नंबर 2 के बाहर, नॉर्थ ब्लॉक
सुबह 10 बजे: वित्त मंत्री और वित्त राज्य मंत्री का बजट के साथ संसद भवन में प्रवेश करते हुए फोटोशूट
सुबह 10:15 बजे: कैबिनेट में पेश किया जाएगा बजट
सुबह 11 बजे: वित्त मंत्री द्वारा बजट प्रस्तुति
दोपहर 3 बजे: वित्त मंत्री और बजट टीम द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस

कहां देख सकते हैं LIVE बजट?
आप कई प्लेटफार्मों पर बजट-2024 भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. बजट का सीधा प्रसारण संसद टीवी और दूरदर्शन पर किया जाएगा. इसे संसद टीवी और दूरदर्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनलों के जरिए ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं. पीआईबी (PIB) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर भी बजट का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. इसके अलावा वित्त मंत्रालय अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.finmin.nic.in पर भी लाइव स्ट्रीम उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा आप TV9 भारतवर्ष की वेबसाइट और यूट्यूब पेज पर भी बजट लाइव देख सकते हैं.
कहां मिलेगा बजट डॉक्युमेंट?
निर्मला सीतारमण की तरफ से बजट भाषण खत्म हो जाने के बाद बजट के दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे. आप बजट दस्तावेजों को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.indiabudget.gov.in पर हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *